जिंदगी तजुर्बे की एक गठरी होती है,
जिसमें जीवन जीने का अनुभव होता रहता है ।
जिंदगी का सफर तो यूं ही चलता है
लेकिन, ना जाने किस मोड़ पर
कब, कहां हादसे हो जाया करते हैं ।
जीवन में दुर्घटनाएं अनिश्चित होती हैं
फिर भी इंसान अपना जीवन जीता है ।
जीवन और मृत्यु जिंदगी के दो पहलू हैं
एक पल सुख तो दूसरे पल दुख
का सामना करना पड़ता है ।
कभी कभी जिंदगी में कुछ,
ऐसे हादसे भी होते हैं
जिसे हम याद करना नहीं चाहते
जो दुख और आंखों में नमी का कारण बनते हैं ।
हादसे, जिंदगी के लम्हों का 
एक आईना होता है,
जो हमें जीवन जीने का
एक सही रास्ता दिखाता है ।
मंजू रात्रे ( कर्नाटक )
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *