मिले जो असफलता जीवन में
हार मा न कर
रुकना नही चाहिए
करो तलाश दूसरे मौके की
एक बार हार जाने से
जीवन खत्म नहीं हो जाता
पहिया जीवन का
थम तो नही जाता
निराशा को छोड़ कर
नए उत्साह के साथ
त्तलाश में नए मौके की
जी जान से जुट जाओ
कभी न कभी मिलेगा जरूर
बस उसे पहचानने को
नजर पारखी चाहिए
जीवन है अनमोल
व्यर्थ ना इसे गवाओं
तलाश कर नया अवसर
सफलता की सीढ़ी चढ़ जाओ।