‘फैसला’ ज़िन्दगी में समय-समय पर लिए जाने वाले फैसले बहुत अहम होते हैं। जो हमारे वर्तमान और भविष्य दोंनो को प्रभावित करते हैं। अक्सर केवल दिल या केवल दिमाग से लिए फैसले गलत निकल जाते हैं अतः कोई भी फैसला लेते वक्त दिल व दिमाग दोंनो के सम्मिश्रण से विवेकपूर्ण तथा परिस्थिति के औचित्य का ख्याल रखना चाहिए। फैसले ही हमारे जीवन को दिशा देते हैं। हमारी स्थिति का निर्धारण करते हैं।
फैसले हमारे साथ साथ देश समाज और कर्त्तव्य को गति देते हैं और वही परिणाम भी निर्धारित करते हैं। उचित समय पर लिए गये उचित फैसले ही फलीभूत होते हैं। फिर भी अंतिम फैसला तो जगत नियंता के हाँथ ही होता है।
धन्यवाद!
राम राम जय श्रीराम!
सुषमा श्रीवास्तव, मौलिक विचार, रुद्रपुर, उत्तराखंड।
