#रश्मिरथी साप्ताहिक प्रतियोगिता के लिए
🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻
ईश्वर की बनायीं इस दुनिया में दोस्तों
जीवन का यह सफर अनोखा होता है
कभी मुश्किल से भरी राहें मिलते तो
कभी हर एक उलझन आसान होता है,
कहते है बहुत कठिन डगर है जीवन का
कोई मिलता है तो कोई पराया होता है
सुख -दुःख होते धुप और छांव जैसे
कभी हँसना है तो कभी रोना होता है,
किस्मत से मिली है ये जीवन हमें जो
क्यों ना हर किसी से प्रेम करना होता है?
मत फैलाओ न द्वेष अपनों के बीच क्यों
अपनों से जुदा अपनों को होना होता है?
आज छोड़ोगे साथ अपनों का मान लो
गैरों से कब अपनपान मिलना हो ता है
हो न जाये एक दिन हाल ऐसा तुम्हारे भी
धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का होता है,
बहुत खुसनसीब होते है वो लोग दुनिया में
जीवन में जिनके साथ अपनों का होता है
हम भी थामे रहे गर हाथ ऊनका उम्र भर तो
ये जीवन खूबसूरत दुआ से कम नहीं होता है।।
🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻🍁🌻
Naina✍️✍️✍️