💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
जाने कैसा खुशनुमा अहसास दिल मे होरहा है
जैसे बरसों बाद इन होठों ने खुलकर मुस्कुराया है
नहीं लगता कभी गम मे भी थीं ये ज़िन्दगी
कुछ इस तरह दिल की धड़कन राहत मे धड़का है
बहुत दिनों बाद अपने तन्हाई से बाहर निकली थीं
बरसों बाद आज ये पल प्यारे यादों के महफ़िल से सजा है
ना कोई चुभन नाही पहरा कोई खुशियों पर
कुछ इस तरह दिल की धड़कन सुकून से धड़का है
कितना खुशनुमा अहसास होता है यादें दोस्ती की पुरानी
जो हम कभी हँसते और अपने शरारत मे गुज़ारे थे
एक एक करके हर दिवार गिर रही हो तन्हाई की जैसे
कुछ इस तरह आज दिल मे यादों का महफ़िल सजा है
कितना खुशग़वार होता है न वो पल ज़िन्दगी के हमारे
जहा सिर्फ और सिर्फ अपनेपन की बादल बरसता है
जैसे जलती ज़मीं को देजाता है राहत मौसम की पहली बारिश
कुछ इस तरह दिल की धड़कन सुकून से धड़का है
हैरान है आज ये लफ़्ज़ भी हमारे दिल के दुनिया की
कयी दिनों बाद जो नैना चाहत की अल्फाज़ लिखा है
जैसे बिखेर जाती है मधु हर होठों पर मिठास अपनी
कुछ इस तरह दिल की धड़कन सुकून से धड़का है….!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
नैना… ✍️✍️