जिसकी छाया में तू है खड़ा,
उसी पर ऐसा कठोर प्रहार,
मत काट मुझे ऐ निष्ठुर प्राणी,
मैं हूं तेरे जीवन का आधार।
रेगिस्तान बन जाएगी यह धरा,
पानी के लिए मचेगी हाहाकार,
मत काट मुझे ऐ निष्ठुर प्राणी,
मैं हूं तेरे जीवन का आधार।
प्राणवायु मुझसे हीं हो पाते,
मेरे बिना नहीं ये जीवन संसार,
मत काट मुझे ऐ निष्ठुर प्राणी,
मैं हूं तेरे जीवन का आधार।
मेरी गोद में पल रहे हैं वन्य प्राणी,
मत छीन उनसे उनका घर-बार,
मत काट मुझे ऐ निष्ठुर प्राणी,
मैं हूं तेरे जीवन का आधार।
ईश्वर ने भेजा मुझे धरती पर,
तेरे लिए बनाकर सुंदर उपहार,
मत काट मुझे ऐ निष्ठुर प्राणी,
मैं हूं तेरे जीवन का आधार।
रंजना लता (ए.एन.एम)
समस्तीपुर, बिहार
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>