❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
सुनो , मेरे ख्वाबों की बरबादी होने वाली है
क्योंकि मेरे यार की शादी होने वाली है।
मेरी जान को जब 
उसकी भाभियों ने हल्दी लगाई होगी…😚
एक पल के लिए उसे 
याद मेरी भी आई होगी🤔।
छेड़कर उसे 🤗, सबने उसके संग 
हंसी ठिठोली भी की होगी…😆
चेहरे पर होगी हंसी उसके 😄
मगर आंखों में नमी ही होगी😥।
जब मेंहदी लगेगी हाथों में उसके 🙌, 
तो किसी का नाम भी छिपाया जाएगा…
उस पल जब देखेगा अपनी हथेली में😔 ,
एक बार को चेहरा मेरा भी उभर आएगा😓।
चांद सा लगेगा वो जब सिर पर सेहरा बांधेगा…🌝
पूरा यकीन है मुझे मेरी जान पर😘,
वो अपनी नई जिंदगी की जिम्मेदारियों से 
कभी दूर नहीं भागेगा❌😶।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
 :- रचना राठौर ✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>