❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
सुनो , मेरे ख्वाबों की बरबादी होने वाली है
क्योंकि मेरे यार की शादी होने वाली है।
मेरी जान को जब
उसकी भाभियों ने हल्दी लगाई होगी…😚
एक पल के लिए उसे
याद मेरी भी आई होगी🤔।
छेड़कर उसे 🤗, सबने उसके संग
हंसी ठिठोली भी की होगी…😆
चेहरे पर होगी हंसी उसके 😄
मगर आंखों में नमी ही होगी😥।
जब मेंहदी लगेगी हाथों में उसके 🙌,
तो किसी का नाम भी छिपाया जाएगा…
उस पल जब देखेगा अपनी हथेली में😔 ,
एक बार को चेहरा मेरा भी उभर आएगा😓।
चांद सा लगेगा वो जब सिर पर सेहरा बांधेगा…🌝
पूरा यकीन है मुझे मेरी जान पर😘,
वो अपनी नई जिंदगी की जिम्मेदारियों से
कभी दूर नहीं भागेगा❌😶।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
:- रचना राठौर ✍️