सोशल मीडिया की वजह से
हाईटेक हो रहे हैं हम आए
रिश्तों की बुनियाद कमजोर
करते जा रहे हैं हम
सोशल मीडिया के दोनों पहलू हैं
सकारात्मक और नकारात्मक
यदि हम इसे सही उपयोग में लेते हैं
तो ये सकारात्मक हो जाते हैं
और गलत उपयोग में लिया तो
नकरात्मक हो जाते हैं
सोशल मीडिया ने दूर रहने वाले को पास
पास वालों को दूर कर दिया है
घर में जितने सदस्य उतने ही मोबाइल
एक साथ बैठे हुए भी सभी
अपने मोबाइल में व्यस्त होते हैं
कई लोगों ने इसे मनोरंजन का साधन बना रखा है
जान न पहचान पर फेसबुक पर
फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और तो और
मैसेंजर पर hi, hello लिखने लग जाते हैं
कुछ तो बहुत प्यार ही करने लगते हैं
चाहे उस प्यार की किसी को जरूरत हों न हो
सोशल मीडिया से अफवाहें भी बहुत फैलती हैं
लोग बिना सबूत मैसेज फारवर्ड कर डालते हैं
माता पिता को अंधेरे में भी रखा जाता है
और इसके फायदे हैं :-
कई बातों की जानकारियाँ मिल जाती हैं
विदेश में बसे अपने लोगों को देख और सुन पाते हैं
गूगल पर सारी जानकारियां उपलब्ध है
किसी को कोई समाचार देना हो
तो ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाकर दी जा सकती है
बस हमें इसका गुलाम नहीं बनना चाहिए…..
नेहा शर्मा