सर्वश्रेष्ठ काम यह करती हैं
कठिन सवालों को चुटकियों में भी
हल यह करती हैं ।
रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित
चार में अपना स्थान यह रखती हैं
नाम है प्रोफेसर नीना गुप्ता
जो कोलकाता स्थित इंडियन
स्टैटिस्टकल इंस्टिट्यूट में
मैथ्स की प्रोफेसर का पद यह रखती है ।
कोलकाता में ही पली – बढ़ी और
यही की यह जन्मी है
खालसा हाई स्कूल से पढ़कर
बेथ्यून कॉलेज से गणित विषय में
मास्टर्स और पीएचडी की इन्होंने
डिग्री प्राप्त की हुई है ।
पैंतालिस वर्ष से कम उम्र में ही
इन्होंने अपनी पहचान बनाई है
गणितीय समस्याओं के
समाधान करने की इन्होंने ठानी है ।
गर्व तुझ पर यें भारत की बेटी
सारे भारतवासी करते हैं
रोशन किया है तुमने
अपने देश का नाम
आज अंग्रेज गणितज्ञ भी
तुम्हारी ही प्रशंसा करते हैं ।
धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻
” गुॅंजन कमल ” 💓💞💗