टाइम ट्रेवल करना क्या सही है या गलत , टाइम ट्रेवल एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आप भविष्य और भूतकाल मे सफ़र कर सकते है, अभी तो समय यात्रा करना नामुमकिन है लेकिन भविष्य मे क्या हो कुछ कह नहीं सकते..
जैसे की पहले टाइम मे हम सोचते थे की मोबाइल,टीवी यह सब चीजे नामुमकिन है लेकिन आज यह मुमकिन हो गया है, इसी तरह समय मे यात्रा करना भी भविष्य मे मुमकिन हो सकता है , लेकिन समय मे यात्रा करना क्या वाकई सही है, क्या होगा अगर हम समय मे पीछे चले जाये और वहा जाकर कुछ ऐसा कर दे जिससे हमारा वर्तमान ही बदल जाये
मान लीजिये अगर आप समय मे पीछे सफ़र करते है और वहा जाकर आप अपने दादा दादी से मिलते है और किसी तरह आपके हाथो कोई ऐसी चीज हो जाती है जो की PAST मे नही हुई थी और इसकी वजह से आपके दादाजी की दुर्घटना मे मौत हो जाती है तो सोचिये आपका क्या होगा
अगर आपके दादाजी ही नही रहेंगे तो आपके पिता भी नही होंगे और अगर आपके पिता ही नही रहेंगे तो आपके होने का तो कोई मतलब ही नही बनता
लेकिन जब आप है ही नही तो आपने समय मे पीछे सफ़र कैसे किया भला , देखिये टाइम ट्रेवल के मामले मे दिमाग खराब होना तो नार्मल सी बात है क्युकी इस टॉपिक पर बहुत सी theory है जो अलग अलग result देती है ,,,,
एक थ्योरी कहती है अगर आपने PAST मे जाकर अपने दादाजी को मार दिया तो आपका अस्तित्व नहीं रहेगा और न हीं वो टाइम मशीन रहेगी जिससे आपने टाइम ट्रेवल किया है
दूसरी थ्योरी कहती है आपका अस्तित्व रहेगा और आपकी टाइम मशीन भी रहेगी बस आपका वजूद मिट जायेगा एक तरह से कहा जाये तो आपके वापिस PRESENT मे लौटने पर आपको कोई नही पहचानेगा न हीं आपके दोस्त और न ही कोई ओर, आप उनके लिए सिर्फ एक अंजान इंसान कहलायेंगे
एक तीसरी थ्योरी कहती है कि आप उसी समय मे फस के राह जायेगे,,
लेकिन मेरा कहना अभी भी वही है क्या समय मे यात्रा करना सही है या गलत,,समय मे पीछे सफ़र करना किसी भी तरह से सही नही हो सकता जो बीत चुका है उसे बदलने का मतलब है प्रकर्ति के साथ खिलवाड़ करना जो कि कही से भी सही नही है अगर सब लोग समय मे पीछे जाने लगे तो हमारा तो पूरा इतिहास ही बदल जायेगा और हर कोई आपना एक नया इतिहास बना लेगा जिसका मतलब है समय का खत्मा
टाइम मसीन का सही उपयोग करना बहुत जरूरी है,टाइम मसीन का सही उपयोग हम भविष्य के लिए कर सकते है क्योंकि हम भविष्य में जाकर आने वाली आपदाओ के बारे में जानकर उन्हें रोकने की तैयारी पहेले से ही कर सकते है,,
लेकिन समय यात्रा को किसी भी तरह से सही नही कहा जा सकता चाहे वो भूत के लिये हो या फिर भविष्य के लिए,,,,,
अगर हम अभी से अपने वातावरण को गंदा ना करे,पेट्रोल कर की जगह जितना जल्द हो इलेकिट्रक कर का उपयोग करें पानी गन्दा ना करे, ज्यादा से ज्यादा पेढ पौधे लगाए, तो हमे भविष्य में जाने की कोई जरूरत ही नही पड़ेगी, हम ही है जो हमारे प्लेनेट को गंदा करते है उसे दूषित करते है और उसे मिटाने पर तुले हुए है,
अगर इंसान धरती पर नही होता तो धरती एक हरि भारी दुनिया होती और उसमें प्रदूषण का नामोनिशान भी नही होता,,
आप लोग का क्या राय है क्या हमें समय मे पीछे या आगे जाना चाहिए आपना सुझाव जरूर दीजिये,,,,।
,,,,,,स्वरचित,,,,,,,
प्रितम वर्मा🌹🌹🌹🌹🌹