🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾
मन मे प्रेणा का श्रोत बहने लगता है
ज़ब ज़ब महा पुरषों की बात चलता है
अनेक परिश्रम से बनाये रखे अब तक
जिसने हिंदुत्व की आपार गरिमा है
रात दीन एक कर दी समाज को बनाने मे
हर एक जीवन मे शिक्षा की रोशनी देने मे
कोई वंचित न रहे मात्रभूमि पर हमारे
वो पुरुष हो या कोई महिला है
सत्य मार्ग पर चलना जिनका धर्म था
कभी द्वेष न भरा था जिनके वाणी मे
जिनके दिल मे हर गलती के लिए क्षमा था
इससे बड़ा क्या दान इस दुनिया मे है
आजकल जो दुनिया अपने मे गुम रहते है
बच्चों की पढ़ाई हो या न हो परवाह कहाँ रहती है
क्या करेंगे लोग इतनी बड़ी बड़ी इमारतो का
मिट्टी के घर मे भी लोग चैन से जीते है
वो भी थे एक महामना भारत रत्न
जिन्होंने खुद से पहले ज्ञान को महत्व दिया
ईंट ईंट जोड़ा अपने परिश्रम व लगन से
जो हमारे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक है
भारत माता की सपूत,व आदर्शो की देवता
मात्र भूमि के सेवा मे जिन्होंने अपना जीवन अर्पण किया
सत्य और देशभक्ति जिनका परम् कर्तव्य रहा
आज उनके ही आदर्शो पर सजा भारत का गौरव है
ज़िन्दगी मे हर चीज़ मिल जाती है आसानी से
लोगो की मन भी भर जाता है जल्दी दुनियादारी से 
पर शिक्षा ही एक ऐसा है जो मुश्किल से नसीब होती
जितना भी मिलता है ज़िन्दगी मे उतना ही कम लगता है
मार्ग दिखाए है आगे से तो हमें चलने मे क्या हर्ज़ है
जो ज़िम्मेदारी देगये गुरुओ ने निभाना हमारा धर्म है
चलो आज भारत माँ के पहला और अंतिम पुत्र
जिन्हे महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभुषित किया गया 
उन्ही (महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी )की जयंती पर 
सच्चे मन से सब मिलके उनकी शत-शत नमन करते है….!!🙏🙏🙏🙏
🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾🌼🌾
नैना…. ✍️✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *