सरकार ऐसी हो जो देश में, अमन शांति फैलाए
मिटा दे भेद भाव जगत से, मानवता का सबक सिखाए!!
सभी के पेट भरें हो ,कोई भूखा न सो पाए!
तन पर वस्त्र सभी के हो पर ,निर्वस्त्र न कोई हो पाए!!
सरकार हो ऐसी जो देशसे,आतंकवाद मिटाए,
प्रबल सुरक्षित कर महिला को।बलात्कारियों को सबक सिखाए!!
कानून सभी के लिए हो एक से ,नेता हो या जनता,
अन्याय कभी न होने दे, वो रखे भाव समता का!
पैरवी का खेल बंद कराकर योग्यता को महत्व दिलाए,
आरक्षण बंद कराकर सबमें, समानता का भाव जगाए!!
मदद गर करना है पिछड़ी जाति का
उनको अध्यन कोचिंग की सुविधा दिलाए
यूं ही योग्य विद्यार्थी का हक,बेवजह न मारा जाए !!
वृद्धों व असहायों को मासिक, वेतन, सुविधा दिलवाए
जिससे कोई भी खुद को बेबस लाचार समझ न पाए !!
गर ऐसी सरकार होगी देश उन्नत हो जाएगा
अति शीघ्र ही देश में निश्चय रामराज्य आ जायेगा!!