और दिन खत्म होता शाम की एक कप चाय के साथ
खुशी में भी चाय गम में भी चाय……।
हर मर्ज की दवा बन गई है एक कप चाय,
कोई आए तो स्वागत में एक कप चाय
कोई जाए तो भी चाय…….।
मौसम कोई भी हो सुबह ताजगी देती चाय,
ठंड से है गहरा रिश्ता
सबको चाहिए एक कप चाय……..।
@ऋचा कर्ण ✍️