विमला शर्मा जी की नौकरानी ।चाय और पेपर रख कर चली गई।
अखबार पलटते हुए शर्मा जी बड़े बड़े चश्मे के अंदर से देखते हुए।
रिटायरमेंट के बाद शर्मा जी की सुबह तो अखबार के सहारे ही कटती है।श्रीमती जी भी आकर उनका साथ देने बैठ जाती ,फिर तो अखबार के साथ साथ उनकी और भी चर्चा शुरू हो जाती।
आज कल उत्तर प्रदेश का चुनाव जो आ रहा अब पूरा पन्ना ,सरकार की उपलब्धियों से भरा पड़ा रहेगा,शर्मा जी भनभनाते हुए अखबार का अगला पृष्ठ पलटते हैं।
अरी सरोज आओ भई ,कहां हो ? तुम्हारे हीरो को सांप ने काट लिया था।
क्या? अंदर से सरोज दौड़ी ,क्या बोल रहे हो शर्मा जी? सलमान को सांप ने काट लिया! कुछ हुआ तो नहीं,आगे पढ़ो क्या लिखा है।
हे भगवान एक ही तो भाई जान है पूरे सिनेमा जगत में उसे सांप ने काट लिया।कहां काटा था ,कोई पिक्चर की सूटिंग थी क्या?
अरे पढ़ो जी जल्दी पढ़ो मेरी तो जान अटकी पड़ी है।
तुम मुझे पढ़ने दोगी तब न,झल्लाते हुए शर्मा जी ने कहा।
अच्छा अच्छा पढ़ो ,सरोज ने कहा।
शर्मा जी पढ़ने लगे
अभिनेता सलमान खान को उनके फार्म हाउस पर शनिवार रात को एक सांप ने डस लिया।
हे राम_सरोज दुखी आवाज में बोली।
फिर…..
शर्मा जी घूरते हुए आगे पढ़ने लगे। आनन फानन में सलमान को हॉस्पिटल ले जाया गया।6 घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पर ये वहां रात को क्या कर रहा था ,सरोज ने फिर सवाल किया ?
मुझे क्या मालूम अरे सलमान का सोमवार को जन्मदिन है इसलिए फॉर्महाउस की सफाई करवा रहा होगा।
लेकिन रात को काहे झाड़ी के पास गया था?
शर्मा जी झल्ला गए ,मुझे क्या पता मुझे बता के गया था ,या मैने उसका फार्म हाउस देखा है,या सांप ने मुझे बताया की में आज सल्लू को काटूंगा।
तुमको तो बुलाना ही बेकार था,ख्वामहखाह मेरी चाय भी ठंडी हो गई तुम्हारे चक्कर में।
सरोज अब भी बड़ी सोच में दिख रही थी ,उसको शर्मा जी की कोई बात सुनाई नहीं दे रही थी।वह उठ कर जाने लगी।शर्मा जी ने कहा _कहां चल दी मैडम ,बुरा मान गईं क्या? मेरी चाय तो गरम करवा दो।
मैं जा रही हूं टीवी देखने वहां अच्छे से चर्चा का कर के सारा कुछ बताएंगे ,तुमसे कुछ पूछना बेकार है।
विमला ओ विमला साहब और मेरे लिए फिर से एक एक कप चाय बना देना।
शर्मा जी आगे का पृष्ट बदलते हैं जिसमें इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई ये खबर छपी थी।
सौरव गांगुली के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के साथ साथ अमेरिका और ब्रिटेन में संक्रमितों mi संख्या दोगनी छपी थी।
वैसे हर वर्ग अखबार के मुखपृष्ठ की अहम खबरों को छोड़ ,अपने पसंदीदा विषय की ही तलाश करता है।
अब शर्मा जी भी अखबार बांच ,चले अपने स्पोर्ट्स शूज पहन पार्क की ओर ,जहां होगी फिर से अपने इष्ट मित्रों के साथ चर्चा राजनीतिक गलियारों की ।