❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
कैसे भूल जाए हम आपको सनम ये नामुमकिन हैं
लगता हैं अब आपके ख्यालो के बिन जिना भी मुश्किल हैं
नहीं पता था हमें भी हम कुछ ऐसा कर जायेगे प्यार मे
की अब आपसे प्यार किये बिना ज़िन्दगी लगती अधूरी हैं
जब जब आंखें बंद करते हैं अपनी चाहत मे आपकी
वो मुस्कुराता हुआ चेहरा आपका लगता बहुत अपना हैं
अब आप ही बताओ कैसे दूर रह पायेंगे आपके यादों से
जो रग रग मे बसते हैं आप जैसे बहती हमारी ये लहू हैं
दुनिया जान गयीं इस दीवानगी की हालत हमारे
की किस तरह हम आपके मोहब्बत मे होगए मशहूर हैं
जहाँ से भी गुज़रते हैं, हर मोड़ पर मिलती कहानी आपकी
लगता नहीं हमदम अब हमे आपसे यूँ इश्क़ मे  दूर हैं
हम तों मर मिटे हैं मोहब्बत मे आपकी सरेआम कहते हैं
स्वीकार हैं हर अदा, हम आपसे मिली नफ़रत को प्यार कहते है
शक़ नहीं इस दिल पर हमारे जो मान लिया आपको ज़िन्दगी
कोई गिला नहीं हमें आपसे, बस कर लेंगे इंतजार जितना लिखी हैं
सोच लिया था हमने भी कभी ना लिखेंगे अहसास अपनी
पर बेशुमार मोहब्बत ने ही आपकी हमको किया मजबूर हैं
जो चाहकर भी ना रुका कलम नैना की चाहत मे आपकी
होकर मदहोश प्यार मे आपके नाम हर ग़ज़ल लिखती हैं….!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
नैना… ✍️✍️✍️
काल्पनिक…..
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *