मुरली वाले घनश्याम, तुम मानो या ना मान-2
मुझे रास्ते में ना छेडो, कल सवेरे मिलना-2
वृदांवन की कुंज गलीन में फिरते रास रचाते-2 
नित  चोरी से माखन खाते, हमको खूब सताते-2
कान्हा तुम हो बईमान, अब तो फस गई मेरी जान-2
मुझे रास्ते में ना छेडो, कल सवेरे मिलना
मुरली वाले घनश्याम, तुम मानो या ना मान-2
गोरी गोरी बइया, तने काहे को मरोरी
हो -2
ग्वाले संग में गैयाँ चराते, हमको खूब सताते-2
मेरी बाली है उमरिया, मेरे सिर पे है गगरिया-2
मुझे रास्ते में ना छेडो, कल सवेरे मिलना
मुरली वाले घनश्याम, तुम मानो या ना
मान-2
हाईकोर्ट में चला मुकदमा खूब लगाया पैसा-2
करदो  मोदी से फरियाद, जिसकी चलती है आवाज-2
मुझे रास्ते में ना छेडो, कल सवेरे मिलना
मुरली वाले घनश्याम, तुम मानो या ना मान-2
रंजना झा
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *