खाली  पन्नों सी एक किताब है ये ज़िंदगी।
हमारी करनी इसका मज़मून बनाती।
एक बार जो लिख जाती कभी मिट ना पाती ।
जैसा हम औरों के साथ करते आगे हमारे वही बीतती।
ज़िंदगी की किताब हमें बहुत सारे किरदार में ढालती ।
रोमांच से भरी इस किताब में दुखों की लड़ियां हैं बड़ी ।
कोई तन्हा सा जी रहा तो किसी को महफिलें मिलीं।
ये किताब नेमत है रब की जो किस्मत से हमको मिली ।
एक एक हर्फ से मिलता सबक है,
हर एक चीज़ कुछ ना कुछ सिखाती ।
ये किताब खूबसूरत अल्फाज़ से सजी रहे,कोशिश यही करना सभी ।
सिर्फ एक बार ही मिलती है लिखने को,दोबारा मिलेगी नही ।
ये ज़िंदगी की किताब है दिलचस्प बड़ी ।
भर लो इसमें नेकियां अपनी ।
हुमा अंसारी
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *