💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
खुदा से मिली सबसे कीमती तोहफा है
तेरा इश्क़ मेरे लिए जीने की तरीका है
जिसके नाम से धड़कता है धड़कन पल पल
तुम वही मेरे साँसो की जरुरी सा लगता है
क्यूँ तुझसे आगे कुछ भी सोचना गवारा नहीं होती
दिल बहुत बेचैन रहता है ज़बतक तेरी दीदार नहीं होती
जिसके अहसास मे गुज़रने लगी ज़िन्दगी मेरी
तुम वही मेरे साँसो की जरुरी सा लगता है
हर दिन हर पल ज़िन्दगी तेरे ख्यालो मे ढलती है
मेरे पलकों के साये मे तेरी सपने हँसी पलती है
जिसके बगैर कभी एक पल भी जिना न चाहु ज़िन्दगी मे
तुम वही मेरे साँसो की जरुरी सा लगता है
सुबह से शाम तक रहता है इंतजार तेरे आनेकी मुझे
जान बैठे दुनिया वाले पर जाने क्यूँ खबर न हुई तुझे
जिसके इश्क़ को महसूस कर मिलता है दिल को सुकून
तुम वही मेरे साँसो की जरुरी सा लगता है
यूही बेवजह तो तेरे नाम नाम से होंठ नहीं मुस्कुराता है
तेरे यादों मे खोये जाने कितने धुन धड़कन गुनगुनाता है
जिसके मोहब्बत मे नैना थकती नहीं ग़ज़ल लिखते
तुम वही नैना के साँसो की जरुरी सा लगता है……!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
नैना…… ✍️✍️