याद बहुत वो आतीं है मुझको तेरी खट्टी मीठी यादें 
मन को तो तरसाती हैं मुझको तेरी खट्टी मीठी यादें 
तन्हाई में जुगनु जैसी रौशन है तेरी खट्टी मीठी यादें
अहसास दिलाती इश्क – मोहब्बत ,खट्टी मीठी यादें
तेरी वह खट्टी मीठी यादें हां तेरी वह खट्टी मीठी यादें 
नैनो से जब नैन मिले थे,नैनौं ने छीन लिया चैना था
मेरा दिल  तोता बन गया और तेरा दिल तो मैना था
जब सीने पै सर था तेरा,बोलती दिल की धड़कन थी
कायनात खामोश सी तकती, स्पर्शों की सिहरन थी
अधर रहें खामोश मगर हर स्पंदन का यह कहना था
जन्म जन्म तक अब तो तेरे साथ ही जीना मरना था
वह झुकी हुई पलकों ने की मीठी मीठी सी फरियादें
अहसास दिलाती इश्क- मोहब्बत,  खट्टी मीठी यादें
सावन की वह रिमझिम गिरती,भींगी भींगी बरसातें 
जाग कर तब हमने काटी थीं,अंखियन कितनी रातें 
वह तारों से घिरी चांदनी वह तेरी मीठी सी बातें थीं
मुंदी हुई पलकें ख्वाबों की रंग- रंगीली  बरसातें थीं
आज भी चितवन करे इशारा हम सारे गम भुला दें
अहसास दिलाती इश्क- मोहब्बत  खट्टी मीठी यादें
तेरी खट्टी मीठी यादें–वो तेरी खट्टी मीठी यादें
एक दूजे के आगोश में खोये, हमने देखे  सपने थे
दुनिया से क्या लेना देना सुख-दुःख सारे अपने थे
तेरा मेरा मेरा तेरा नहीं, बस प्यार का ही बंधन था
भीनी भीनी गंध बिखेरता प्यार इश्क का चंदन था
सब कुछ मिल जाता जब, वह आहिस्ता मुस्करा दें
अहसास दिलाती इश्क- मोहब्बत  खट्टी मीठी यादें
तेरी वह खट्टी मीठी यादें हां तेरी वह खट्टी मीठी यादें 
                   राजीव रावत
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *