मैं कोविद-19, बहन फ्लू से मिलता लक्षण
हो कुछ भी समरूपता, जांच कीजिए तत्क्षण
भयाक्रांत मुझसे दुनिया विकरालता के डर से
यात्राएं स्थगित, लोग निकलते कम घर से
अफ़वाहों से बचें, अर्थव्यवस्था लचर हो ना
मैं मौत की सौदागर मेरा नाम है कोरोना
सम्पर्क में जो आये, पड़े जां से हाथ धोना
वुहान में मैं जन्मी, मृत्यु मेड इन चाइना
हूं ऐसी महामारी जिसकी दवाई कोई ना
मैं मौत की सौदागर मेरा नाम है कोरोना
विश्व स्वास्थ्य आपदा की, बनी मैं हूं कारण
वायवीय सम्पर्क से, पाती हूं मैं विस्तारण
सावधानी बरतने से होता मेरा निस्तारण
निरोधक क्षमता वाले रोकते प्रसारण
दूराव बनाये रखिए, एक से दूसरे को हो ना
भारतीयों को कर पाती नहीं सम्मोहन
उनकी जीने की शैली, रोकते अवरोहण
तापमान भारत का, वायरस. अवरोधी
स्वास्थ्य जागरूकता, संक्रमण विरोधी
सतर्क संवेदी रहकर, मुझे दूर करो ना
दहशत में दुनिया, मेरे यारी के चलते
हाथ मिलाने से डर कर करते नमस्ते
रहन सहन भारतीयों का स्वच्छ सर्वोत्तम
खान-पान, योग-ध्यान, रोग-रोधी उतम
बने रहो भारतीय, मुझसे कभी डरो ना
रंजना झा