आरक्षण रूपी रावण का अब, सब मिल के तिरस्कार करो,
रामचंद्र बन करके कोई ,इसका जल्दी संहार करो !
वरना ये दानव धीरे धीरे, सबका भक्षण कर जायेगा
देखते ही देखते देश हमारा, खोखला जर्जर हो जायेगा !!
आरक्षण देकर ये नेता,अपना वोट पक्का हैं करते
अपने स्वार्थ के लिए देश को, अजगर बनकर हैं डसते!
यही कराते दंगा जब तब, भेद भाव हैं फैलाते
सामान्य, दलित पिछड़ी जाति का अंतर हमे है बतलाते !
विनय हमारी है सरकार से,भेदभाव ये दूर करो
आरक्षण हटाओ देश से, योग्यता का न हनन करो !!
योग्य विद्यार्थी को मत झंझोडो उनके लिए भी मनन करो,
सर्वधर्म समभाव देश में ,न्याय सभी के संग करो!!
अच्छा ज्ञान होने पर भी, सामान्य वर्ग अभिशाप बना ,
मारे मारे फिर रहा, ज्ञान आज विषाक्त
बना!
अल्पज्ञानी होने पर भी, आरक्षण का अमृत पिया जिसने
आज बड़े बड़े ओहदे को, हर जगह संभाला उसने!
सोचो आप कल के भारत का, भविष्य फिर क्या होगा
सारी योग्यता का भविष्य कल, विदेश में पल रहा होगा !!
आरक्षण नहीं हटेगा जब तक, देश का विकास असंभव है,
अन्यथा समझो देश के, पीठ के पीछे खंजर है !
आरक्षण मिट गया गर तो न रहेगा कोई हिंदू सिख ईसाई मुसलमान
रहेगा बस जान से प्यारा, सिर्फ हमारा हिंदुस्तान !!
आरक्षण का आधार ,जातिवाद तुम मत करो
गरीबवाद को आधार मानकर, उनका तुम उद्धार करो!
कई सवर्ण जाति में भी ,एक एक पैसे को तरस रहे
श्रम योग्यता का प्रमाणपत्र ले कर मारे मारे फिर रहे ,!!
मदद करना है अगर तो, गरीबवाद की तुम करो !
उच्च शिक्षा हेतु कोचिंग व अन्य जरूरतों को पूर्ण करो !
प्रतिभावों के पांव न काटो ,आगे बढ़ने से मत रोको
जैसी जिसकी क्षमता है ,वैसा उसको बनने दो !!
बस एक आरक्षण हटाने से मिटेंगी देश की सभी बुराइयां,
गंदगी मिटेगी देश से हो जाएंगी, सभी विभागों की सफाइयां !
विश्वास करो जिस देश से आरक्षण हट जायेगा
निस्संदेह ही उस दिन से अपना भारत फिर से सोने की चिड़ियाकहलाएगा!!
पूनम श्रीवास्तव
नवी मुंबई