🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दुनिया के इस बदलते वक़्त मे
ऐसा बहुत कुछ बदला है जो
हर किसी के लिए
अपनी पहचान व अपनी प्रतिभा दिखाने की
खास करके महिलाओ के लिए
घर के चार दीवारी मे होकर भी
वो देश दुनिया की प्रचार या
घर की कामो से कुछ वक़्त निकाल कर
अपने मन मे छिपे प्रतिभा को उड़ान देने मे
पूरा समर्थ होगया है
जैसे की विज्ञापन की सुबिधा से
महिलाएं घर मे बैठे बैठे देश मे कहाँ क्या होरहा है
शहर की क्या प्रस्तिथि है
किसके साथ अन्याय हुआ या किसके साथ इंसाफ हुआ
बच्चो के पढ़ाई के लिए क्या सुबिधा बना
या बेरोजगारो के लिए क्या सरकार बना
कौन सी कलाकारो की चित्र लगा
या फिर किसी अबला की बदनामी की खबर
ऐसे बहुत से बाते है जो
विज्ञापन के जरिये महिलाएं घर बैठे जान लेती है
और बहुत से महिलाएं तो आजकल
अपनी प्रतिभाओ की प्रदर्शन भी
विज्ञापन के जरिये देश की कोने कोने तक
अपनी मन की बात लिख कर
लोगो के दिलो तक पहुंचने मे सफल होने लगी है
कितना आसान तरीका है न ये विज्ञापन भी
जो कुछ भी कहना या सुनाना चाहे
इस दुनिया के लोगो तक
तो इश्तेहार मे देकर हम हर किसी के सामने
अपनी बात रख सकते है
इसीलिए शायद विज्ञापन और महिलाएं
एक अनोखे रिश्ते मे बंधे जैसे होते है
घर की पुरुषो के लिए एक मात्र सर दर्द भी होता है
क्योकि इन्ही विज्ञापन के जरिये
घर से ही शॉपिंग की फरमाहिश भी होती है….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना… ✍️✍️