🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया मुझपे
होजाए बेगाना चाहे ये सारा जहान हैं
किसी के रोके से भी जो ना रुके कभी
मेरे इस दिल में उठा कुछ ऐसा तूफान हैं
चाहे कितना भी तोड़े मुझे ये दुनिया
जी भर के लेले वो मुझसे इम्तिहान हैं
ना रुकी हैं कदम ना रुकेगी ज़िन्दगी में
चाहे तकलीफे सहना पढ़े पर्वत सम्मान हैं
कोई मज़बूरी बेड़िया ना बने ज़िन्दगी की
मुश्किलों से लड़ना ही जीवन का सार हैं
देखना हैं कबतक चलता हैं ये सिलसिला
मेरी ख्वाहिशे नहीं इन सबका मोहताज हैं
बार बार गिर कर फिर से राहें तय करना
टूटता नहीं इस दिल का मेरी अरमान हैं
आज नहीं तो कल होगा मुक़्क़मल यहाँ
जो इन पलकों के तले बसते हँसी ख्वाब हैं
ज़िन्दगी के परेशानियों से जो रुक जाये
इतनी छोटी भी नहीं जो मेरी उड़ान हैं
लगा कर पँख हौसलों का उड़ चल “नैना”
इस ज़मीं से दूर जाकर छू लो आसमान हैं….!!
🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹🌱🌹
नैना… ✍️✍️