💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
हर तरफ धूम मची है हंसी रंगों का होरही बौछार
फ़िज़ामे घुली मदहोशी सी हर तरफ उड़ रही रंग गुलाल
खुशियों से भरे अहसास लेकर आया है रंगों का त्यौहार
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार
हर बार करते हो वादा पर आते नहीं क्यूँ ओ हरजाई
इस साल भी न सताओ आजा खेलने रंग गुलाल
बड़ी चाहत है ओ सनम तेरे प्यार के रंग मे रंग जानेको
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार
रंग बिरंगी रंग से भरे थाली और रंग भरे फीचकारी
देख हर किसीको रंगे होली मे जलने लगा है मेरा दिल
क्यूँ तू न समझें हमें यूँ तड़पाए क्या है बता तेरा इरादा
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार
तेरे बिन ओ मेरे पिया जाने कितने बरस बिताये है
होली के मदमस्त समा मे क्यूँ आज भी हम यहाँ एकेले है
हाथ मे लिए गुलाल की थाली तेरे राह निहारे ये दीवानी
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार
क्या दिन थे वो मोहब्बत के ज़ब साथ हर त्यौहार रहते थे
तीज हो या दीवाली सनम हम साथ ही दिप जलाते थे
याद आती है वो होली की बाते जो एक दूसरे को अबीर लगाते थे
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार
तुम क्या जानो ओ मेरे सांवरिया कैसे पल गुजरते है मेरे
पायल, चूड़ी, झुमके ताने कसे और जलती है बिंदिया मेरे
तेरे जान के झील सी नैनो के गहरी काज़ल तुम्हे है पुकारे
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार
आजाओ न ओ साजन हमें अपने रंग मे रंग देने के लिए
मोहब्बत मे तो कबकी रंग चुकी इस होली मे मांग भरने के लिए
नीला,गुलाबी, हरा हो या पीला तेरे नैना को लाल रंग लगे सुहाने
अब तो देर न कर परदेशी आजा कर रहे हम तेरा इंतजार….!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
नैना… ✍️✍️✍️ शुभ होली 🎉🎉🎉🎉🎉
काल्पनिक….