मां तू कण-कण में;
जीवन के हर क्षण में;
मेरे तन के….
कोशा-द्रव में;
प्रतीत होती है;
कहां खोजें और तुम्हें;
इस मन से
तू दूर कहां होती है!!
इन अंखियों के विह्वलता में;
हर पल झांकती होती है;
मां तू मुझसे दूर होकर
मेरे अंतःकरण में छा गई;
तेरी खुशबू बन हवा जब 
मुझे सिहरन देती है;
तुम मुझे अपने ईर्द-गिर्द ही प्रतीत होती है।
इस मन से तू दूर कहां होती है!!
हां तू बिखर गई पंच तत्वों में;
मैं अब इन्हें ही शीश नवाती हूं 
इनमें ही तूझे ढूंढती हूं। 
जब तू गहरी निन्द से जाग
चेतना का प्रवाह पाएगी
क्या तू मुझसे मिलना चाहेगी?
          ✍डॉ पल्लवी कुमारी”पाम “
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>