“26जनवरी गणतंत्र दिवस”
जय हो गणतंत्र दिवस,
जय हो हिन्दुस्तान की,
आज के दिन,
संविधान रचा गया,
आज का दिन,
बेमिसाल,
जय गणतंत्र दिवस,
जय हो गणतंत्र दिवस की,
जय हो हिन्दुस्तान की ।
भारत देश पे हमको,
नाज़ है अपने,
आज का दिन,
बड़ा है खास,
कितनों ने दी,
कुर्बानी अपनी,
श्रद्धा से नमन करें उनको,
जय हो गणतंत्र दिवस की,
जय हो हिन्दुस्तान की ।
तिरंगे को मिल गया,
बड़ा आज,
मान सम्मान,
देश पे अपने है,
बड़ा अभिमान,
आज का दिन,
बन गया महान,
जय गणतंत्र,
जय हो गणतंत्र दिवस की,
जय हो हिन्दुस्तान की ।
लाल किले पे,
आज, झंडा हम,
फहराएंगे,
याद करेंगे,
उन शहीदों को,
हम जिन्होंने,
अपने प्राण दिए,
जय हो गणतंत्र दिवस की,
जय हो हिन्दुस्तान की ।
भारत देश का,
यह पर्व सर्वधर्म,
समभाव का,
अनेकता में,
एकता का भाव,
धर्मनिरपेक्ष है,
राष्ट्र हमारा,
जय गणतंत्र,
जय हो गणतंत्र दिवस की,
जय हो हिन्दुस्तान की ।
हिन्द के वासी,
हिन्दुस्तान हमारा,
गणतंत्र दिवस पर,
करते सबको नमन,
भारत की आन बान,
भारत की शान तिरंगा,
शत् शत् वीरों को,
हम नमन करें,
जय हो गणतंत्र दिवस की,
जय हो हिन्दुस्तान की ।
काव्य रचना-रजनी कटारे
जबलपुर म.प्र.