💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
कहते है की ज़िन्दगी दो दिन की मेहमान है
और साथ कोई न आया है न कोई जायेगा
सही है.. लेकिन दुनिया मे हम आए
तब से आख़री सांस तक
किसी का साथ बेहद जरुरी होता है
ये बात हर कोई जानता है
और वो साथ हमारा पूरा परिवार होता है
जो गम और खुशियों मे
हमारे साथ साथ रहते है, हमें सही राह दिखाते है
ज़िन्दगी मे ऐसे माहौल भी आते है
जब हमारे अपने ही हमसे रूठ कर दूर चले जाते है
या हम ही अपनों से मुँह मोड़ कर
अपनी परिवार से ही दूर रहने की फैसला कर लेते है
लेकिन वो खुशी वो सुकून
हमारे साथ नहीं होता
जो परिवार के साथ मे मिलता है
कभी कोई त्यौहार हो या कोई उत्सव के दिन
सारी खुशी साथ होकर भी सब फीका लगता है
ज़ब रसोई मे मिठाई बनाती माँ नज़र नहीं आती है,
या अपने बच्चो की आँखों मे
अपने दादा दादी के गोद मे
खेलते हुए आँगन सुना दिखता है
पूजा की समय मंदिर मे वो गूंज नहीं होता
जो माता पिता, भाई, बहन और
अपनी बीवी बच्चो के स्वर एक साथ गूँजता था
एक पिता अपने अपनी बच्चे को
बहुत सारी कीमती तोहफा देता तो है
लेकिन उन्हें वो प्यार नहीं दिला पता है
जो अपने दादा दादी के साथ खेल कर मिलता है
उनपर जान लुटाती बुवाओ की स्नेह
और कंधे पर घुमाने वाले
चाचा जी के लाड़ दुलार मे मिलता है
होली मे रंग उतड़े तो जरूर, लेकिन…
ऊन बड़ो की हाथ से लगने वाले ग़ुलाल की कामी
दिल को बहुत छल्ली कर जाती है
दीपावली मे दियो से घर आँगन भले रोशन होता है
लेकिन दिल के आँगन मे दूर दूर तक
कुछ अंधेरा सा रहता है
हर तीज त्यौहार मे मिठाइयो से मुँह मीठा होती है
लेकिन अपनों की प्यार के
मिठास उसमे शामिल नहीं होती है
जिस तरह एक माता पिता अपने बेटे,बहू
और पोते पोतियों के साथ न होने पर
ज़िन्दगी के हज़ार खुशियों मे भी मायूस रहता है
एक बहन अपने भाई भाभी और
एक भाई अपने कंधे से दूर होने का या
अपने भतीजे व भतीजीयों से जुदा रहने से
ख़ुशी के माहौल मे भी होठों से
सच्ची मुश्कान नहीं ला पाते है
उसी तरह एक बेटा, एक भाई और एक भईया
एक पिता, एक पति होने तक मे ही
रह जाने की सकस दिल को बेचैन करती है
क्योकि जो सुकून अपने परिवार के साथ
गम मे भी हमारे रूह को मिलता है
वो ख़ुशी उनके बिना कभी रास नहीं आती
कहते है न जड़ के बिना पेड़ की कोई महत्व नहीं होती
फूलो के बिना गुलशन की सोभा अधूरी रहती है
उसी तरह परिवार के बिना
किसीकी भी ज़िन्दगी बेरंग सा रहता है
परिवार के बिना हज़ार खुशी मे भी
दिल ख़ुश नहीं रहता है
लेकिन जो साथ परिवार का हो हमारे
तो मुश्किल घड़ी मे भी
परिवार की साथ बहुत खुशनुमा होता है…..!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
नैना… ✍️✍️