💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
जिस तरह हमारे ज़िन्दगी मे
परिवार की एकता महत्व पूर्ण होता है
वैसे ही रिश्तों की गठबंधन भी
हमारे ज़िन्दगी के लिए बहुत मायने रखता है
गठबंधन…
ये बस एक रसम ही नहीं होता दुनिया की
इसकी बहुत खूबसूरत सी राज़ होते है
जिसको हम बहुत आसानी से
अनदेखा करते जारहे है
या यू कहें की आजकल के समाज मे
बस एक नाम की रस्म बनके रह गया है
गठबंधन की सही मायनो मे
इसकी महत्व या अस्तित्व क्या होता है
ये कोई शायद अब समझना ही नहीं चाहता
रिश्तों को तो जैसे लोग मज़ाक बना कर रख दिए है
आजकल के दुनिया मे
किसी भी रिश्ते को सम्मान देना लोगो के लिए
जैसे कोई बोझ सा लगता है
यहाँ तक की शादी भी
बस आपने मतलब के लिए ही करने लगे है
बहुत से लोग है दुनिया मे
जो कोर्ट मे सिग्नेचर करके बोल देते है
की होगयी शादी बस अब कोई झोलझाल नहीं
अपने संस्कृत और भारतीय संस्कार
अबके ज़माने मे झोलझाल लगने लगा
हमारी हिन्दू सभ्यता कहती है की
बिना फेरो और गठबंधन के
कोई भी शादी संम्पन्न नहीं होती
क्योकि ये दोनों सिर्फ रस्म नहीं होते
बहुत मायने होती है इसकी हमारे ज़िन्दगी के लिए
गठबंधन सिर्फ दो कपड़ो के टुकड़े की नहीं होती
वो दो कुलो की मान सम्मान एक होती है
दो परिवारों की रिश्ता एक गांठ मे बंधती है
शादी सिर्फ दो लोगो की ही होती है
लेकिन अनकही रिश्तो का आगाज़ करता है
हर इंसान के जीवन मे ये गठबंधन
नये नये ख़्वाबों की उड़ान देता है
ज़िन्दगी मे एक नयी शुरुआत होता है गठबंधन
एक सच्चा मित्रता और एक डोर मे बंधे
दो ज़िन्दगीयों का संगम कहलाता है गठबंधन
एक गठबंधन से कयी राज्य भी
एक ध्वज के तले भाईयों की तरह गले मिलते है
एक गठबंधन से कयी अजनबी
ज़िन्दगी मे हमारे अपने बन जाते है
इसीलिए कहते है की गठबंधन हर तरह से
प्रेम की खूबसूरत सी पहचान है
जिसने भी इस महत्व को दिल से महसूस किया
उनके जीवन मे कोई मतभेद नहीं होती
और नाही कभी अपनों मे
किसी भी हाल मे दरार पढ़ने देते है
लेकिन जिनके लिए ये सिर्फ रस्म होता है
वो लोग पल मे ही अपना रंग बदल लेते है
आज एक से फेरे लिए
कल से फिर कोई नये रिश्ते की तलाश
मान सम्मान और कुल की मरियदा
सब कुछ उनके लिए खिलवाड़ सा लगता है
अग्नि की साक्षी मान कर लिए कसमें
कोर्ट मे जज के सामने सब चकनाचूर कर देते है
विश्वास से बँधी गठबंधन को
ज़लील और बदनाम करके दुनिया मे
सरेआम पैरो तले रौँदते हुए निकल जाते है
क्योकि ऐसे लोग इतना खुदगर्ज होते है की
खुद के झूठ छुपाने के लिए
सच्चे अहसास को भी सरेआम बदनाम कर बैठते है
ऐसे लोगो के दिल मे सिर्फ फरेब
और छलकपट के सिवा कुछ होता ही नहीं है
ईश्वर के बनाये संस्कार को भी
अपमानित करते हुए इन्हे देर नहीं लगता
इसलिए ऐसे लोगो को माफ़ करना
या दूसरा मौका देना सिर्फ ईश्वर के हाथ मे होता है
क्योकि उनकी रचाई संसार है
जिन्होंने प्रेम से इस खूबसूरत सी दुनिया को
एक ही गठबंधन मे बांधा है
इसीलिए जीवन मे इसका मान रखना
हमारा कर्तव्य है ज़िन्दगी का….!!
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
नैना…. ✍️✍️