💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘
हर कोई पाना चाहे मुक़्क़मल मोहब्बत यहाँ
जुदाई की तड़प से हर धड़कन घबराता है
लेकिन कौन समझें इस ज़ालिम ज़िन्दगी की राज़ को
बिना दर्द के कहाँ बनते किसी ज़िन्दगी के तराना है
जीने को तो हर कोई जी रहा है इस दुनिया मे
पर किसको पता किसके दिल मे क्या राज़ छुपा है
कौन रोरहा है ज़िन्दगी के कुछ काँटों भरे निगाहो के बीच
और कौन हँसते हुए हज़ारो दर्द को गले लगाया है
क्यूँ लोग सिर्फ सुकून के पीछे भागते है पता नहीं
जो इन हाथो के लकीरों मे सुकून लिखा नहीं होता है
ज़िन्दगी को वही समझ पाया हकीकत मे यहाँ
जिसको ये ज़िन्दगी हर सांस पर दर्द को महसूस कराया है
बहुत बहाने ढूंढ़ते है लोग दर्द-ए-अहसास से दूर रहने की
चोट दिल पर देकर पूछते है हमने क्या गुन्हा किया है
जो सहना मंजूर नहीं करते इश्क़ के चुभन को
ज़िन्दगी मे जख्म भर के पूछते है इस दर्द की वजह क्या है
दर्द नहीं तो अहसास कैसा,दर्द से ही हर अल्फाज़ होता है
दर्द ही ज़िन्दगी का हक़ीक़त है नैना इस जहाँ मे
जो पल पल जिन्दा होने की अहसास दिलाता है
गर दर्द न होता दिल मे तो ज़िन्दगी मे कौन दिलकश अल्फाज़ लिख पाया है…!!
💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘
नैना… ✍️✍️✍️