💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
दूर होजाता है मेरी हर परेशानी
जो माँ मेरी एक झलक तू दिख जाती है
भूल जाती हूँ हर तकलीफ ज़िन्दगी की
जो ममता भरी हाथ मेरे सर पे रख देती है
तुहि एक सच्ची है मेरे लिये इस जहाँ में
सारी दुनिया जैसे एक पहेली सी लगती है
कितना भी उदास रही मुस्कुरा ही देती हूँ
ज़ब तुम प्यार से मेरे सर को सहला देती है
कितना भी कोई अपनापन का दावा करले
पर तेरे जैसा कोई इस पुरे ज़माने में न होगा
मानती हूँ मैं उस खुदा से भी बढकर तुम्हे
जो इतना प्यार हम पे माँ तुहि लुटा सकती है
रिश्तों का मोल क्या हर बंधन माँ तुमसे ही जुडा है
हर रिश्ते को प्यार से निभाना हमने तुमसे ही सिखा है
क्यों न करें हम इतना प्यार तुमसे तुम होही इतनी प्यारी है
बुनती है साँसे मेरे जो माँ बस तेरे ही कहानी है
मुश्किल से घिरे ज़िन्दगी हो या पल हो कोई खुशी का
हर कदम पर साथ निभायी माँ अपनी इस बेटी का
नहीं पता है हमें कैसा प्यार होता है एक पिता का
जो तुमने अकेले ही दोनों की फ़र्ज़ बखूबी निभाती है
दुआ करती हूँ मैं माँ भवानी से बस इतना मेरी बिनती है
हर जन्म में बेटी ही बनाना ज़ब माँ तुम जैसी होती है
बिना किसी भेदभाव की हर एक ख्वाब पूरी करती है
सबसे ऊपर है माँ जहाँ में जो बेटी केलिए दुनिया से लड़ जाती है
क्यों न भूले कोई दुनिया की शोहरत को
ज़ब तेरी ममता की खज़ाना हमें मिल जाती है
जी लेते है कुछ पल ज्यादा इस ज़िन्दगी से
जो माँ तुम हमारी वहज से हँसती मुस्कुराती है
इस जन्म में जो साथ पाये हम ये खुशनसीबी है
मिल जाए हर जन्म में तेरा आँचल तो ज़िन्दगी में क्या कमी है
दुआ है मुझे हर बेटी को माँ तुम जैसी सहेली सबको मिले
तेरे ममता की छाया तले ही मेरी ज़िन्दगी फूल सी लगती है….!!
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
नैना…. ✍️✍️