💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
जाने किसकी नज़र लगी खुशियों को हमारी
या ग्रहों की चाल हम पर इस तरह असर कर गयीं
छीन लिया वो प्यार हमारे किस्मत से जैसे ईश्वर ने 
जो एक बेटी अपने पिता से इस कदर दूर होगयी
अब नहीं देता वो प्यार निस्वार्थ और दुलार हमें
जैसे तकदीर के लकीरें हमारे,हमसे ही रूठ गयीं
तरसते हैं हर पल पिता के साया से वंचित होकर
जो एक बेटी अपने पिता से इस कदर दूर होगयी
कहाँ मिलेगा वो साथ जो कभी गुज़ारा करते थे
आज ये ज़िन्दगी आपके बिन इतना विरान होगयी
लगता नहीं की बरसों बीत गए खोये हुए आपको
जैसे कल की बात हो मैं आपसे इतना दूर होगयी 😢😢
वो घर वही, ये आँगन वही और वही ये गलियारे हैं
फिर क्यूँ ये सितम हैं की पापा की परी एकेली होगयी
नहीं रास आते कोई खुशी अब ज़िन्दगी मे हमारे
जैसे ज़िन्दगी के खुशियों से हमें गहरी दुश्मनी होगयी
अब कोई नहीं कहता हमसे आगे बड़ो बेटी हम साथ हैं
आपके जाने के बाद ये बेटी इस तरह कमजोर होगयी
बिखर गए वो हर सपने जो इन आँखों ने कभी सजाया था
आप क्या गए हर ख्वाहिश हमारी चकनाचूर होगयी
बयां नहीं कर सकते क्या बीतती हैं इस दिल पर हमारे
जब देखते हैं ख़ुश बाकी बेटियों को साथ पिता की
रोके नहीं रुकते आँसू आँखों मे बिखर जाते हैं मोती बनके
क्या खता थीं हमारे जो पिता के साया से यूँ दूर होगयी 😢😢
ए खुदा गर तू सच मे हैं तो बस इतनी दुआ कबूल करना
दुनिया मे कोई अब बेटी न हो जो मेरी तरह अनाथ होगयी
रखना हर बेटियों के सर पर पिता का हाथ ताउम्र उनके
बहुत बदनसीब हैं नैना जो बचपन मे ही पापा से बहुत दूर होगयी 😢😢…!!
I Love You Papa 🤗बहुत याद  आते हो आप 😢😢🥺🥺
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
नैना…. ✍️✍️🙏🙏🙏
🙏🎉Happy Father’s Day🎉🙏
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *