💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
बीत गया मौसम बारिश का
झूम कर आया अब ये सर्द मौसम
जुड़े गे जाने कितने रिश्ते दिलो से दिल तक
जाने कितने घर बटेंगे शादी का लड्डू
कितना खुशनुमा माहौल होता है हर पल
कहीं पे बजे ढ़ोल ताशे तो कहीं शहनाई
सजेगी रंग बिरंगी फूलो से डोली गोरियो की
जाने कितने घर बटेंगे शादी का लड्डू
बरसों से सुने आँगन मे शहनाई बजेंगे
फूल बहारों से चुरा कर घर आँगन सजेंगे
सजती है हर पल आँखों मे सपने माता पिता के
किसी दिन हम भी बाँटे गे बेटी की शादी का लड्डू
रिश्तों की मिठास ऊन चाशनी सी होती है
लड्डू सिर्फ मिठाई नहीं क्यी रिश्तो से बँधी बंधन होती है
जिस तरह कयी परिवार जुड़ जाते है एक रिश्ते मे 
उसी तरह लाखो बुँदे जोड़ चाशनी मे डुबो कर बनते है लड्डू
दोस्त और रिश्तेदार के चहरे पर अलग खुशी झलकती है
ज़ब पैगाम खुशी का लड्डू के साथ मिलता है
दिल मे उठते है कयी लहर आरमानो की सबके
एक अलग ही मिठास भर जाता है ये शादी का लड्डू
कुछ महीनों पहले से ही सारी तैयारी मे लगे होते है
होनी है शादी घर मे जाने कितने ख़यालात होते है
मन मे उठते है कयी उमंग ख्वाहिशों की ज़िन्दगी मे
देखने से ही लगता है इस घर बनने वाला है शादी का लड्डू
कहते है खिलाने वालो से ज्यादा खुशी खाने वालो की होती है
मनाते है जश्न हर दिन रात ज़ब किसी अपने की शादी होती है
देखे है कितने लोगो को पछतावा करते हुए भी 😜
की बहुत मुश्किल खड़ा करता है ये शादी का लड्डू 🤭
ज़ब से शुरू हुआ शादीयों का सिलसिला आफत मची है
हर किसी के मन मे कयी सवाल भी उठ रही है
कोई पूछता नहीं है हाल चाल हमसे अब अजीब मामला है
हर कोई पूछने लगा नैना तुम कब खिला रही हो शादी का लड्डू 🤭🤭
किसको क्या क्या समझाये कोई समझता ही नहीं है
नहीं करनी शादी अभी क्योकि ये मेरे बस का नहीं है
फिलहाल खाते रहे किसी और के शादी के मिठाई सब लोग
क्योकि बहुत देर है बँटने मे नैना के शादी का लड्डू….!!
😁😁😁🙈🙈🙈🙈
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
नैना… ✍️✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *