💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
ज़िन्दगी के सफर मे हर कोई अनजान होता है
एक कदम पर एक शख्स की नयी पहचान होता है
दिल जहाँ कहता है मुसाफिर हूँ यारों इस ज़िन्दगी मे
जिस अहसास को महसूस करा दो वो मेरा अपना होता है
कभी गम मे मायूसी के कहानी,खुशियों मे हँसना होता है
कुछ दर्द मे मुस्कुरा लिया,तो खुशी मे हमें रोना होता है
जहाँ धड़कन कहता है मुसाफिर हूँ यारों इन अहसासों की
जिस पल मुस्कुरा दो वो पल हंसी का खजाना होता है
दिल के जहाँ मे भी एक ख़्वाबों की दुनिया होता है
आँखों के झरोखे से दूर जज़्बातो की गहरी दरिया होता है
ख्वाहिशे वहाँ कहती है मुसाफिर हूँ यारों इन गहरी रातो का
जिस तरह भी सजा लो हमें एक न एक दिन तो हमें टूट जाना होता है
दिल को जितना समझा लो ये हर बात से बेपरवाह होता है
जिस बात की मना करे ये हर दफा हंसी गुन्हा करता है
राहते जहाँ कहता है मुसाफिर हूँ यारों इस ज़िन्दगी का
जो ताउम्र साथ रहता है वो दिलो के जख्म अपना होता है
वक़्त हाथो से हमारे फिसलता महीन रेत सा जो होता है
आज जैसा है ज़िन्दगी अपना है कल कहाँ किसीका होता है
साँसे जिस्म की कहता है मुसाफिर हूँ यारों एक वक़्त का
किसी को पता नहीं की कब हमें बिछड़ जाना होता है
जो कुछ पल की समा सजी है खुलकर मुस्कुरा ले हम
एक एक पल ज़िन्दगी का अपनों के लिए बहुत खास होता है
ज़िन्दगी जहाँ हँस कर कहता है मुसाफिर हूँ यारों इस दुनिया मे
निभालो सच्चे दिल से प्यार अपनों मे जो बहुत अनमोल है
फिर कल नैना हो न हो किसको जहाँ मे पता होता है…!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
नैना… ✍️✍️