💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
इस परिवार का सबसे लाडला हैं वो
अपनी माँ की आँखों का वो तारा हैं
हम बहनो के ज़िन्दगी का जान हैं वो
पिता की परछाई वो भाई हमें लगता हैं
हमारी बचपन का सच्चा दोस्त हैं वो
हमारे सामने वो खुली किताब सा हैं
कहता नहीं पर हम जिसे महसूस करले
उस अपनेपन का वो सच्ची पहचान हैं
कभी एक पल आँखों से दूर रहा नहीं वो
अब हर पल वो परदेस में दिन बीताता हैं
परिवार के लिए दूर का सफर चुनकर वो
अब यादों के सहारे जीवन वो गुज़ारता हैं
अजब खेल हैं उस कुदरत का दुनिया में
जाने कितने इम्तिहान वो हमसे लेता हैं
देकर ज़िन्दगी में हाज़ार मजबूरिया हमें वो
अपनों से ही अपनों को वो दूर कर देता हैं
बचपन से हर मुश्किलो से दूर रहा हैं वो
अब हर पल संघर्षो से वो तन्हा लड़ता हैं
अक्सर पूछती हूँ ए ज़िन्दगी भाई कैसा वो
हर हाल में वो मुस्कुराता चेहरा दिख जाता हैं
ए रब उसे सलामत रखना हमारी जान हैं वो
माँ से भी ज्यादा वो प्यार हमसे किया करता हैं
हम महसूस करते हैं कितना याद करता हैं वो
कहता नहीं वो पर आंखें सब बयां कर जाता हैं…!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
नैना…. ✍️✍️✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *