💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
हर सुबह शाम महकता है धुप दिप से घर आंगन
हर दिन खिलता है आँगन फूलो की हँसी खुशबू से
हँसी के किलकारी के साथ जहाँ गुंज़ती है पायल पाव मे
कहाँ मिलेगा ऐसा संसार दुनिया के किसी कोने मे
हमारी ज़िन्दगी के लिए धरती का स्वर्ग हमारा घर आँगन ही कहलाता है….!
ना जश्न होगा कोई ऐसा दुनिया मे
जो दिल को बेहद तक सुकून देंजाए हमारे
भूल जाते है जो हर गम ज़िन्दगी के कुछ पल मे ही
इतना राहत परिवार के मेले मे है
इसीलिए हमारा घर ही धरती का स्वर्ग कहलाता है….!
नाम की हँसी कितना भी हँस ले हम
फिर भी कुछ खाली खाली सा रहता है
जो खुशी इस दिल को संतुष्ट कर जाए
वो तो सिर्फ अपनो के साथ बिताये कुछ खुशी के पल मे है
इसीलिए हमारा घर ही धरती का स्वर्ग कहलाता है….!
दुनिया मे हर एक रिश्ता दुबारा मिल जाते है
दिल के रिश्ते भी कयी टुकड़ो मे बट जाया करते है
जो दुनिया के तोड़े और ज़िन्दगी से बांटे नहीं बंटता है
वो जो ज़िन्दगी मे हमारे माता पिता के साया हमें मिलते है
इसीलिए हमारी ज़िन्दगी मे माता पिता ही ईश्वर कहलाते है…!
लाख परेशानी हो ज़िन्दगी मे फिर भी
जो सर पर प्यार भरा हाथ हो तो होठों से मुस्कुराते है
संगेमरमर सी तकिये पर जो चैन की नींद नहीं आती
वो सुकून भरी नींद माँ के ममता भरी गोद मे मिलती है
इसीलिए धरती का स्वर्ग हमारी माँ की गोद ही कहलाती है…!
सुबह से लेकर शाम तक जहाँ अपनेपन की बारिश हो
ज़िन्दगी मे सब कुछ नहीं पर थोड़ी ही ख्वाहिश पूरी हो
मिलकर रहते है हर कोई जहाँ एक ही छत के तले
छोटी छोटी खुशियों मे भी इस आँगन मे दिल झूम कर नाचता है
हमारी ज़िन्दगी के लिए धरती का स्वर्ग हमारा घर आँगन ही कहलाता है…..!!
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕
नैना… ✍️✍️