🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻
अधूरापन का…
ज़िन्दगी से बहुत गहरा नाता होता है
उम्र बीत जाता है
लेकिन ये अधूरापन कभी ख़तम नहीं होता है
लाखो के भीड़ मे भी
किसी दिल को घेर लेता है अधुरापन
खुशियों से भरे आलम मे
किसी मन मे रहता है अधूरापन
एक से एक दिलकश मंज़र हो सामने
फिर भी इन आँखों मे रहता अधूरापन
ये अधूरापन….
अरबो के शोहरत को भी न बक्शा
हर सुख होकर भी
ज़िन्दगी मे सुकून ना होने की अधूरापन
तों किसी मजबूर परिवार के घर
दो वक़्त के रोटी ना जुटा पाने तड़प मे
अपने बच्चो के आँखों मे देखते है
गरीबी का गहरी सुनापन
ये अधूरापन..
इस दिल का बड़े दीवाना लगता है
हर कोई तन्हा छोड़ जाते है
लेकिन आख़री सांस तक
साथ रह जाता है ये ज़िन्दगी का अधूरापन
इश्क़ के गली से इश्क़ नसीब न हुआ
लेकिन दिल के दामन थाम लेता है
ये इश्क़ मे मिले अधूरापन
आँखों से हर ख्वाब बिखर जाते है अश्क़ बनके
पलकों के किनारे बैठ जाता है ये अधूरापन
ये अधूरापन…
बहुत बड़े ज़ालिम भी होता है
एक पल का सुकून नहीं लेने देता धड़कन को
हर सांस मे चुभन सी दें जाता है
ये अधूरापन
डरगिश की रात आसमान को खलता है
चाँद के बिना अधूरापन
चाँदनी रात मे किसी दिल जले को
खलता है रातो की ये अधूरापन
मस्ती भरे आँखों से एक पल सजाते है सपने
एक पल मे चकनाचूर कर देता है
हर सपना ये ज़िन्दगी का अधूरापन
ये अधूरापन….
जाने कैसे हर दिल पर छाजाता है
बनके बादल गम की ज़िन्दगी से सुकून छीन लेता है
अपनों के साथ रहकर भी हमें
किसी एक केलिए खलता है ये अधूरापन
कभी शहद का मिठास भरे होते थे
जुबाँ से निकले उस झिझक मे महसूस होता है
इन साँसो का अधूरापन
कभी हमारे लिखें हर लफ्ज़ मे भी
हर दिल बहुत दिलकश अहसास देजाता था
पर अब हर किसी को महसूस होने लगा है
हमारे अल्फाज़ो मे छिपा अधूरापन….!!
🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻🌵🌻
नैना…. ✍️✍️✍️