🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लोकतंत्र का त्योहार -चुनाव
ये एक ऐसा त्योहार है दुनिया मे
जो हमारी ज़िन्दगी का भविष्य जुड़ा होता है 
कहें तो राजा और प्रजा दोनों के दिल मे
एक ऐसा आस लगा रहता है
जिससे उनकी आने वाले
ज़िन्दगी मे खुशियों की ख्वाब होता है
जहाँ एक नेता की आँखों मे
ये आस झलकता दिखता है
की उन्हें लोगो की वोट व सहयोग से 
उसके आने वाले ज़िन्दगी मे
बहुत कुछ पल भर मे बदल सकता है
अनेको वादे हज़ारो कसमे
जाने कितने सपने की रौशनी
जनता के आँखों मे भर देते है
जो शायद ही कोई गिनी चुनी वादे
मुश्किल से कभी पूरा होपाता है 
वही लोगो के दिल मे ये आस होता है की
अगर हमारी एक मतदान से
एक अच्छा व सच्चा सरकार बन सकता है तो
हम हर रागरिक सहयोग देने को तैयार है
साथ ही मे एक अनोखा विश्वास दिल मे लिए 
हम जिन्हे सहयोग देने जारहे है
जिन्हे अपने एक भगवान की दर्ज़ा देने जारहे है
वो हमारे साथ न्याय करेंगे
हमारे ज़िन्दगी मे आए हर मुश्किल का
वो हर समाधान करगे
हमें ज़िन्दगी का वो हक दिलाएंगे
जिनपे हमारा पूरा हकदार है 
बड़े जोरो व शोरो के साथ जुलुस निकालते है
अपने राज्य की नेता की सम्मान के लिए
फूलो की बौछार करते हुए 
ढ़ोल ताशे के साथ निकलते है
अपने स्वामी को सहयोग देने के लिए
उनका उत्साह बढ़ाने के लिए
साथ साथ नंगे पैर सड़को पर निकल जाते है
दिल मे ये विश्वास लिए की
आने वाला उनकी ज़िन्दगी के मुश्किल मे
ये भी हमारे हर कदम पे साथ यूही चलेंगे
न भूख की चिंता न प्यास की परवाह
कड़ी धुप हो या मौसम बरसात का
लगता है जैसे और कुछ भी नहीं रहा ज़िन्दगी मे
बस एक यही चुनाव के सिवा
इससे सबसे परेह
हर आस व हर सपना टूट कर बिखर सा जाता है
ज़ब कितने की नेता का तख़्त मिलते ही 
पल मे दिल के हर विचार बदल जाते है 
माना की हर कोई एक जैसा नहीं है
पर सौ मे से चालीस प्रतिशत
नेकदिल मिलते भी है तो
उन्हें इतना मजबूर कर दिया जाता है की
वो चाह कर भी ज़िन्दगी मे
अपने लोगो की,अपने प्यारे जनता के लिए
कुछ भी करने मे नाकाम रह जाते है
और इस बात को लेकर
लोगो के दिल मे ये द्वेष फैला दिया जाता है की
वो गलत इंसान को सहयोग दिया है
पर ये सब हमपर निर्भर होता है की
खुदके आत्मविश्वास पर टिके रहना ही
ज़िन्दगी मे हमारे लिए अच्छा होता है
दिल से ईमानदार होना 
अपने क्षेत्र व राज्य के प्रति सच्ची निष्ठा रखना
लाखो तूफान के बावजूद भी
अपने विश्वास की दिए को बुझने न देना
हमारे जीवन की सफलता के लिए काफी होता है 
लोकतंत्र का त्योहार जिसे हम मानते है
कोशिश रहे ज़िन्दगी मे
ये त्योहार बस राजनीति ही बन के न रह जाए….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना…. ✍️✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *