🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी हमारी ये अपना एक घर हैं
पापा जी का प्यार और माँ की ममता से सींचा ये अपना घर हैं
जहाँ मेरी बचपन बिता और खेली हूँ जिस आँगन के आँचल में
बहनो के चहक से भरी भाइयो के दुलार से भरा अपना ये घरौंदा हैं…!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
किसी स्वर्ग की कल्पना क्यूँ करू स्वर्ग से सुन्दर ये अपनों का जहाँ लगता हैं
सबके दिलो में निस्वार्थ प्रेम जैसे प्यार की गहरी समंदर लगता हैं
खुद से भी ज्यादा जिसका दिल कद्र किया करता हैं वो प्यार अपनों का हैं
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी हमारी ये अपना घरौंदा हैं……!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
यही एक आँगन हैं जहाँ बेटियाँ आज़ाद चिडियो जैसी उड़नी हैं
ना दुनिया के कोई पाबंद ना ज़माने की कोई रसम रोकती हैं
पूरी तरह महफूज़ पाती हैं आँचल में अपनी मईया की सर पर पिता का छाया रहती हैं
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी हमारी ये अपना घरौंदा हैं…….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ज़माने से लड़कर जो बहनो के स्वाभिमान का रक्षा करते हैं
दुनिया के बुरी नज़रो से बचाते हैं वो नेकदिल हमारी वीर होते हैं
जिसे दुनिया चलने नहीं देती एक कदम भी वहाँ भाई कदम से कदम मिला कर चलने की साहस बनते हैं
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी हमारी ये अपना घरौंदा हैं…….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
क्यूँ ना गरूर करू मैं अपनी बहनो की स्नेह भरी दुलार पर
मेरी हर एक नखरे उठती हैं वो,मेरी छोटी खरोच से बन आती हैं उनकी जान पर
बहुत ख़ास होती हैं बहने,खुसनसीब हूँ जो प्यारी प्यारी हम बहनो की साथ हैं
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी हमारी ये अपना घरौंदा हैं…..!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मुस्कुराती आँखों की भी जो नमी देख ले ऐसी सहेली मेरी माँ हैं
मेरी ख़ामोशी में छुपे राज़ भी पढ़ ले ऐसी सहेली मेरी माँ हैं
अपनी आँचल के साये से कभी वंचित ना किया संजोये रखी हमें अपनी पलकों के छाव में
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी हमारी ये अपना घरौंदा हैं…!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
कैसी प्रथा हैं ये दुनिया की जिसने बेटियों के हक़ में बिदाई लिखी हैं
पत्थर दिल होंगे वो लोग जिसने भाइयो से जूदा बहने परायी लिखी हैं
क्यूँ छोड़ना होता हैं आँगन हमें जिसमे हमारी ज़िन्दगी ने साँस लेना सिखा हैं
क्यूँ लिखी गयीं हैं ऐसी तकदीर बेटियों की अपनों से दूर होकर बसाना अपना एक घरौंदा होता हैं……!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
माँ की शीतल आँचल के जगह रस्मो की चादर सर पे होती हैं
पिता से जूदा होना खलती हैं दिल में फिर भी जाना जरुरी होती हैं
बचपन से रहे भाई बहनो के साथ छोड़कर किसी अनजान के दामन थाम लेते हैं
जिलों खुल कर जब तक हैं ज़िन्दगी बस में नैना बसा लो दिल में अपनी
सपनो से भी सुन्दर खुशियों से भरी जो आज हमारी ये अपना घरौंदा हैं…….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना…✍️✍️✍️🤗🤗