🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत अच्छे थे हम जो प्यार से थे अनजान
हम हम न रहे जबसे किसीने प्यार को महसूस करा दिया
क्या थीं पहले ज़िन्दगी और क्या बना दिया
ए इश्क़ तुमने मेरा क्या हाल बना कर रख दिया….!!
कहाँ गए वो लम्हे जो हर पल बस सुहानी थीं
कहाँ खोगये वो पल जो गम से बहुत अनजानी थीं
रूठ गए हर लम्हा हमसे और क्यूँ ज़िन्दगी तन्हा बना दिया
ए इश्क़ तुमने मेरा क्या हाल बना कर रख दिया…!!
नहीं पढ़ना था हमें कभी तेरे झांसे मे ए मोहब्बत
दिल था बड़े नांदान इसे कीसीने यूँ दीवाना बना दिया
खोगया इस कदर तेरे गहराई मे खुद का भी होश न रहा
भूलकर सब कुछ बस तुम्हे ही अपना खुदा बना लिया…!!
दिन का सुकून छिना, रातो मे नींद का मोहताज बना दिया
भूल ही गए की कब लब मुस्कुराई थीं खुलकर
ये ज़ालिम मोहब्बत ने हमें इस कदर हमसे ही बेगाना कर दिया
ए इश्क़ तुमने मेरा क्या हाल बना कर रख दिया…!!
आलम अब ऐसा है की मज़बूरी होगयी ज़िन्दगी जिना
क्या कहें जो बेरहम सनम ने हमें मरने न दिया
कभी छेड़ती थीं साँसे मोहब्बत के दिलकश तराने
अब देख ए इश्क़ दिल के महफिल मे तुमने यूँ दर्द का साज़ बिखेर दिया…!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना…… ✍️✍️✍️
काल्पनिक…
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *