🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिन पे दिन बत्तर होती जारही है
दुनिया मे इंसान की ज़िन्दगीया
हर दिन नये नये करनामो से
रंग रही है अख़बार की सुर्खिया
कहीं पे किसी नेताओं की बड़प्पन
तो कहीं किसी जनता की आंदोलन
कसीकी के फरेबी वादों से भी
हर दिन रंग जाती है अख़बार की सुर्खिया
कौन सी राज्य मे कितने अमीर बने
किसके ज़िन्दगी सड़क से महलो मे पले
जो हर पल भूख से मर रहे है गरीबी मे
जाने क्यों उनसे नहीं रंगता अख़बार की सुर्खिया
किस अभिनेता के घर मे क्या बना
इतना तक की उनकी ज़िन्दगी मे नया क्या हुआ
कब हँसे कब मुस्कुराए दिन मे अपनी
उससे भी रंग जाती है अख़बार की सुर्खिया
कहाँ जान पाते दुनिया के हर लोग
की किस आमिर ज़ादे की रुतबा कहतक है
जो करते है मनमानी सरेआम मजबूर लोगो पर
फिर भी उनकी तारीफो से रंगती है अख़बार की सुर्खिया
कोई लड़के ने राह चलती लड़की को छेड़ा
तो हर कोई कान और आँख बंद करके रहते है
ज़ब आवाज़ उठा दी किसी लड़की ने समाज मे
तो बत्तमीज़ होने की ऐलान से रंग जाती है सुर्खिया
कहीं पे तिज़ाब की शिकार होती खबरें
तो कहीं पे ज़िंदा जलाने की अत्याचार
जाने कितने बलात्कार होती लड़कियों खबरों से
हर दिन रंगे मिलते है अख़बार की सुर्खिया
कहीं पे होरही देश के लिए लड़ाई
यों कहीं भाई ही भाई के पीठ पे खंज़र मार दी
कहीं पर लुटे जाते है गरीब किसानो का हक
हर बात को बयां करती है अख़बार की सुर्खिया
आज का दौर है की देश दुनिया सब एक समान
फैली महामारी कहीं तो कहीं राज्य के लोग सुरक्षित नहीं
हर दिन जाने कितने बुझ रहे है ज़िन्दगी के दिए
जाने कब ऐसी खबरों से मुक्त होंगी अख़बार की सुर्खिया
दुनिया के किस कोने मे क्या है होरहा
हर बात का बयां इन सुर्खियों मे हर दिन है होरहा
किसी के कामयाबी तो किसी के हारे ज़िन्दगी से भी
हर दिन रंग ही जाती है अख़बार की सुर्खिया
जाने कितने लोग दुनिया मे आते है सुर्खियों मे
किसी की मजबूरी होता है तो कोई शौख से
भूल जाए हम भले किसी पुरानी घटनाये देश दुनिया की
पर कभी नहीं भूलते लोग जो बनाते है सुर्खिया
क्या होने वाला है आने वाले कल मे इंतजार रहता है
नेक लोगो के नाम हमेशा हर दिल और जुबाँ पे रहता है
कितने मेहनत करते होंगे वो रात दिन अपने ज़िन्दगी मे
जो हर दिन लिखते है नैना अख़बार की सुर्खिया….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना….✍️✍️