🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
लोग कहते है ज़िन्दगी मे
सिर्फ बिदाई बेटियों की होती है
लेकिन हम सब जानते है की
ये पुरा हकीकत नहीं है ज़िन्दगी का
असलियत तो दुनिया मे
हर एक इंसान की बिदाई होती है
और यही सच्ची हकीकत है
गर घर से बेटी बिदा होती है
तो कभीकभार मिलने आती है अपनों से
लेकिन ज़ब किसी अपने का
ज़िन्दगी मे अंतिम बिदाई होजाता है
वो कभी लौट कर नहीं आते
सिर्फ यादों और अश्कों मे
अक्सर ख्यालो के दरिया मे बहते रहते है
वो एक ऐसा टूटे ख्वाब
बनके रह जाते है ज़िन्दगी मे की
उसे न हम कभी पूरा कर पाते है
और नाही कभी फिरसे उस सपने को जोड़ पाते है
जिस किसी के ज़िन्दगी से भी
किसी अपने का अंतिम बिदाई का
दुःखद माहौल गुज़रा है
उस परिवार की पीड़ा हम
अच्छी तरह महसूस कर सकते है
क्योकि किसी अपने को
ज़िन्दगी मे हमेशा के लिए खो देना
कैसा दर्दनाक अहसास होता है
ये हमसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता
जिसका निंशा कभी दिल से मिटा नहीं
आज वो दिन हमारे ज़िन्दगी मे
हमें अक्सर तोड़ कर रख देता है
ये दर्द वो हर इंसान के ज़िन्दगी मे होता होगा
जिन्होंने ने अपने पिता की
कम उम्र मे ही अंतिम बिदाई
अपनी आँखों से देखा हो
एक बेटा /बेटी की ज़िन्दगी के लिए
एक पिता क्या मायने रखते है
ये हर कोई बखूबी जानता और समझता है
पिता ही क्यूँ हर किसी के जीवन मे
गर माता पिता दोनों की साया साथ मे होता है
तो उस परिवार को
स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है
और जिस किसी के जीवन मे
माता पिता मे से कोई एक न हो
या ज़िन्दगी के बिच भवर मे
कोई अपना हमसे अंतिम बिदाई लेले
हर तरफ अंधेरा छाजाता है
दुनिया की बढ़ती इस भीड़ मे
तो ज़िन्दगी तो भले ही रहती है
लेकिन समाज व दुनिया मे उनका
कोई खास अस्तित्व नहीं रह जाता है
ज़िन्दगी खुशियों के माहौल मे भी
पल पल कहीं तन्हा घुटती रहती है
कितना तड़पता है धड़कन हमारे ये सोच कर ही
की हमारे अपने को अंतिम बिदाई होने जारहा है
जिनकी एक चोट पर ही ज़ब
हमारे आँखे भर आते थे ज़िन्दगी मे
हमारे खुशी के लिए वो अपना दर्द छुपा लेते थे
आज वही हमारे आँखों से
बहते दरिया को देख कर भी खामोश सोये है
और पल मे उन्हें हमसे बहुत दूर
ले जाया जाता है तो……. 😭💔
आज ऐसे ही शोक व दुःखद माहौल
एक और परिवार को निगल गया
उस परिवार को ही नहीं पुरे भारतीय के लिए
बेहद दुःखद अहसास है ये
की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी
आज अंतिम बिदाई ले लिया हम अपनों से
हम दिल से उनकी भावपूर्ण श्रद्धांजलि करते है 🙏🙏🙏
ईश्वर से प्रार्थना करते है की उन्हें शांति प्रदान करे….!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
नैना…. ✍️✍️🙏🙏😢😢😢