🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌻🌻🌻🌻🌻🌻
दी गई चित्र के माध्यम से मैं अपने देश के उस तिरंगे झंडे को सबसे पहले नमन 🙏करता हूं जिसमें हमारे भारत मां का गौरव अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देश में गूंज रही है 🥰। हाल ही में हमने आजादी की 74वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को मनायें हैं 🥰। और ये दुनियां देख रही है कि सोने की चिंडियां कहा जाने वाला देश( जिसे हम खो चुके हैं) मात्र आजादी की 74 वर्षों में ही अपनी मुख्य धरा पर लौटकर अमेरिका और इंग्लैंड जैसे देशों के लिए एक खड़ी चुनौती के रूप में हर क्षेत्र में मुकाबला कर रहे हैं 🥰। वो इंग्लैंड जिसने हमारे हिंदुत्ववादी देश पर 200 साल तक शासन किया और सोने की चिंडियाँ को लूट कर चला गया 😡,फिर भी हम उनके लिए हर क्षेत्र में चाहे वो व्यापार हो या हॉकी और क्रिकेट मैच जैसे कोई खेल उनके लिए चुनौती बन बैठे हैं । अपने आंखों के इशारे पर सारे विश्व को बचाने वाला पिस्सू सा राज्य आज देखे ले हमारी मानसिक स्वास्थ्य इतनी सुंदर और मजबूत है कि हमारे भारत के लोग वहां पर अपना परचम लहरा रहे हैं 🥰।
अमेरिका जो 4 जुलाई 1876 को इंग्लैंड से आजाद हुआ और आजादी के इतने वर्षों बाद अपनी ताकत और क्षमता दिखा रही है लेकिन फिर भी हम भारतवासी आजादी के इन छोटे से दशकों में हर क्षेत्र में उससे अपनी लोहा मनवा चुके हैं 🥰 ।
आप खुद देख सकते हैं इतिहास के पन्ने पलट कर इन दोनों देशों में उपराष्ट्रपति से लेकर व्हाइट हाउस तक , मंत्री से लेकर नए नए सृजनकर्ताओं तक हमारे राष्ट्र का ही नाम लिया जाता है 🥰 । ऐसा नहीं है कि उनसे हर क्षेत्र में आगे हैं लेकिन, हमारी आस्तिकता में भी जो सार्थकता छुपी है वो पूरी दुनियां देख रही है चाहे हमें अन्य देश कितना भी दबाना क्यों न चाह ले । क्योंकि ….
हम उस पत्थर के रही हैं ,
हम युग बदलते जायेंगे,
सैंकड़ों कुर्बानियां देकर ये जन्नत पाई है…।
तो अब पैश है हमारी और से अपनी मातृभूमि भारत मां की परचम की ओर से रंगारंग प्रस्तुत कविता 🥰🌻🌻🌻।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
हम भारत मां के उस तिरंगे झंडे को ,
शान से आसमान में लहराएंगे,
जो दिया है वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी,
उस रक्त की कुर्बानी को बैवजह न बहने देंगे,
ठान लिया है प्रण हमने भी हिंदुस्तान का परचम विश्व में लहराएंगे🥰 ।
जो मिली है आजादी हमें अपनी जान गंवा कर ,
उस दिन के कठोर यातनाओं को न हम भूलेंगे ,
अपनी देश की एक इंच मिट्टी की खातिर भी अब,
अपने तिरंगे झंडे को न अब झुकने देंगे ,
हिंदुस्तान परचम हम पूरे विश्व में लहराएंगे ।
हमारी आजादी के जो 74 साल निकल गई है,
देख कर जमाना हमसे झुलस रहा है ,
प्रभावी जो हुई है इतनी आबादी और कम समय में ,
अमेरिका और ब्रिटेन जैसों की चुनौती बन पड़े हैं,
हिंदुस्तान का परचम जो विश्व में लहराने लगे हैं 🥰 ।
रखते हम जो दिलों में सबके जगह बनाकर,
दुनियां भी अब कहने लगी है हाउ दी मोदी,
ऐसे भारत के हम वीर सपूत हैं ,
जो अमेरिका के दिलों में जिंदा है,
इसलिए मनीष कहता है हिंदुस्तान परचम विश्व में लहराएंगे 🥰 ।
जिस देश की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कहलाती है,
भारत माता की ही एक सर्वश्रेष्ठ शहजादी है,
उसी देश में भारत मां के ऐसे भी वीर सपूतों है,
जो अमेरिका में ताजपोसी में मंत्री बन बैठे हैं,
ऐसे हिंदुस्तान की विश्व में परचम लहराने लगे हैं ।
बाहरी राजनीतिक ताकत हो या सैनाओं का बल,
दुनियां को अपनी परिचय करा रहे हैं ,
जो अमेरिका अपनी नासा वैज्ञानिक का बल दिखलाता है,
हमने इसरो से अपनी औकात दिखाए हैं,
क्योंकी हिंदुस्तान का परचम पूरे विश्व में लहराएंगे 🥰।
हम भारत मां के वीर सपूत हैं ,
विदेशों के मंत्रालय में भी अमिट छाप छोड़ दे आए हैं,
उनकी मर्जी अब तिरंगे झंडे की सलामी ठोक रहे हैं,
नए नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ऐसे पाला पोसा है,
हिन्दुस्तान की गाथा को अब पूरे विश्व में फैलाना है ।
लोहे के चने को भी हम जो तोड़ कर चबाना सीखा है,
कुचलकर अपनी आन बान और शान को ,
फिर एक दिन जगत गुरु कहलाना है 🥰,
मिसाइल परीक्षण में भी हम भारतवासी लोहा मनवाया है,
हिन्दुस्तान परचम अब पूरे विश्व में लहराना है 💪।
रोक सके तो रोक ले गोरे बदन की दुनियां ,
तुम्हें अपनी औकात दिखा देंगे,
व्यापार का हब बन कर जो बैठे हैं ,
अपनी अर्थव्यवस्था की मजबूती की बात दूहरा देंगे,
हिंदुस्तान का परचम अब पूरे विश्व में लहराएंगे ।
अर्थव्यस्था में जो हम आगे निकल पड़े हैं ,
भारत मां के वीर जो तुम्हारे राष्ट्र की मंत्री पद आसीन हुए हैं,
भूलने की तुम कोशिश मत करना ,
वो भी हमारे देश के गौरव का मिशाल बना रहे हैं,
हिंदुस्तान का परचम जो अब विश्व में लहरा रहा हैं ।
नए नए सॉफ्टवेयर हो या आविष्कार की जननी ,
ब्रिटेन और अमेरिका को पीछा छुड़ा रहे हैं,
इसलिए तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचई कहलाए हैं,
इतिहास गवाह होगा भारत मां की ऐसे संतानों का,
क्योंकि हिंदुस्तान की परचम पूरे विश्व में लहरा रहे हैं ।
अंतरिक्ष उड़ान भरने में हो या मंगल पर पहुंचने में,
हमारी वीर शहजादी अपनी लोहा मनवाया है,
जाके अंतरिक्ष में खोजबीन शुरू करके,
अपनी सफलता की कड़ी चुनौती जूझकर दिया है,
हिंदुस्तान की परचम अब पूरे विश्व में लहराया है ।
देखकर भारत मां की वीर देशभक्तों की,
इंग्लैंड, यूएसए को राश नहीं आती है,
लगे हैं सरकार गोरे काले में भेदभाव की कूटनीति में ,
हमारी मिट्टी में वो ताकत है जो कूटनीति को दबोच लेते हैं,
फिर जाकर भारत मां बच्चा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टॉप कर जाते हैं,
हिंदुस्तान का परचम अब पूरे विश्व में लहरा रहे हैं ।
आंधी तूफान या ओले पड़ जाए, तुम्हारी एक न चलने देने की ठानी है,
हम खूब झेले हैं गोरे की गुलामी में,
यहां की हर बेटी अब नीना गुप्ता और लक्ष्मीबाई जैसी रानी है ,
हम प्यार से तुम्हे अपनी हर गुरुर सीखा देंगे ,
हिंदुस्तान का परचम अब पूरे विश्व में लहराएंगे ,
प्यार और सत्कार देकर हम अपनी संस्कृति का मान बढ़ाएंगे🥰 ।
🌻🌻🌻🌻🌻
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
जय हिन्द , जय भारत ।
वंदे मातरम् 💪।
✍️✍️✍️✍️मनीष कुमार 💘