🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
हर बार की कोशिश दुश्मनो की
जो हमेशा हर हाल मे नाकाम रहा है
भारत की पवित्र भूमि पर आंच न आती 
जो सदैव ही आज़ाद रहा और रहेगा भी 
कितना भी बैर साधे कोई मन मे अपने 
इस तिरंगे की खिलाफ जाकर क्या कर लेगे 
कोई आंच न आपायेगी दावा है भारत माँ पर 
ये बात हर हिन्दू के दिल से निकला है
बनालो जितना बनाने है फौज तुम्हे 
ओ बिदेशीयों तिरंगे के खिलाफ तू कुछ न कर पाओगे 
देखना वो मुक्की खुद के चहरे पर जा लगेगा एक दिन 
जो भूल से तिरंगे की तरफ साधा है
जितने भी आए मन मे खोट लिए
अपने घर से अब बाहर कहीं निकल न पाए है
क्यों भूल जाते हो सोने की चिड़िया है भारत 
नामुमकिन है कैद करना आज़ाद हम उड़ते है
कैसी भी मुश्किल हो डट्टकर सामना करते है
सोते नहीं भले हम पर अपने देश को सुकून से रखते है
मौका जो मिले सरज़मीं के प्रति फ़र्ज़ निभाने का
बाहकर एक एक कतरा अपने लहू से बन्दे मांतरम लिखते है
लाज़मी है जलना मरना तुम लोगो को भी
जो भारत के परचम हर देश मे लहराया है
फिर भी क्यों अहसास नहीं होता अपने गलती की
जो हर बार नादानी मे ही ऐसा गलती कर बैठते है
भले ही जितना तकलीफ सह ले भारत माँ के बेटे
पर हर चुनौती सामने से स्वीकार करना आता है
करते नहीं पीठ पीछे वार किसी भी हाल मे
अपनी माँ की रक्षा अपने जान देकर भी किया करते है
मत समझना कभी कमजोर ज़िन्दगी मे हमें
बेटे ही नहीं देश की बेटियाँ भी उतना दम रखती है
भूल गए होंगे तो एक बार इतिहास के पन्ने पलट कर पढ़ लेना
भारत माँ के लिए हँस कर जान देने वाले शहीदो के अमर कहानी कितने है
कभी न झुका है तिरंगा न कभी हम झुकने देंगे
बाल भी बांका न कर सकेगा कोई सर उठाकर हम जीते है
गौरव था हमारा और हमेशा रहेगा हमारा दिल मे तिरंगा
ये हर नागरिक या हर सिपाही के दिल से जय हिन्द स्वर गूंजते है…..!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
नैना…. ✍️✍️🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिन्द 🙏🙏जय भारत 🙏🙏
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>