❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
क्यूँ इस तरह बेचैन हो सनम मेरे इन दूरियों से
देखना प्यार की नई सुबह एक दिन जरूर होगा
होंगी हर फैसला हमारे मोहब्बत के हक़ मे
ज़िन्दगी के उस नई शुरुआत मे हर पल हमारे साथ होगा
रूठने दो सनम ये दुनिया कितना भी रूठें हमसे
यकीं हैं एक दिन हर कोई हमारा भी होगा
ना रह जाएगी कोई मजबूरिया तेरे मेरे दरमियाँ
ज़िन्दगी मे नई सुबह के साथ चाहत की नई शुरुआत होगा
अभी वक़्त साथ नहीं हमारे, बड़ी मुश्किल से कटेगा
कभी रोके कभी मुस्कुराके ये वक़्त भी गुज़र जायेगा
क्यूँ होते हो मायूस इन परेशानियों से जान मेरी
जल्द ही ये गम की बादल दिल की आसमान से छट जायेगा
कितना भी इम्तेहान लेले ये दुनिया हमें डर नहीं हैं
सच्चा हैं हर अहसास मेरी दिल की हर धड़कन कहेगा
हँसते हुए गुज़रेगे मोहब्बत मे हम आग की दरिया से भी
रूहानी हैं इश्क़ हमारा, एक दिन ये सारा जहाँ कहेगा
आसान नहीं होता इस तरह प्यार मे तड़पना दिल का
पर वो इश्क़ ही क्या जिसमे तकलीफ नहीं होता
गर जीते रहे मुस्कुरा कर इस तन्हाई भरे लम्हो को भी
दावा हैं सनम एक दिन खुशनुमा महफिल हमारे नाम होगा
ये इम्तेहान की घड़ी हैं हमारे मोहब्बत मे सनम
माना कुछ दूर तक हमें यूही तन्हा चलना होगा
क्या पता अगले मोड़ पर ही मिल जाए राश्ता मंज़िल का
जो कबसे हमारे आने का इंतजार कर रहा होगा
यूही इश्क़ को आग नहीं कहते इस ज़ालिम दुनिया मे
जरूर इश्क़ -ए-अहसास को खुदा ने महसूस किया होगा
तभी तों लिख देता हैं रूह मे चाहत हम दीवानो कतदिर मे
जो लड़ जाए अपने रूठी किस्मत से भी..
फिर क्यूँ न इस जहाँ मे नैना की इश्क़ मुक़्क़मल होगा…!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
नैना… ✍️✍️
काल्पनिक…
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *