❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
जाने कितने मिन्नते हमने खुदा से किया
फिर जाकर खुदा से तुम जैसा सनम मुझे दिया
जो बसता है मेरी धड़कन मे सांस बनकर
बहुत ख़ुश हूँ जो इश्क़ मे सनम तेरा साथ मिला
वो मुलाकाते, शरारते और तेरी मिठी मिठी बाते
अक्सर मुझे वो जगाती है हमें सारी सारी राते
सुनी सी पलकों की दुनिया मे सपनो की जो महफिल सजा
बहुत ख़ुश हूँ जो इश्क़ मे सनम तेरा साथ मिला
मानती हूँ थोड़ी पागल हूँ पर इतना अहसास जरूर है
जैसा भी है मोहब्बत तेरा दिल तुझपे करता गुरुर है
कभी नम थीं जो आँखे आज मुस्कुरा उठी ये लब भी मेरे 
बहुत ख़ुश हूँ जो इश्क़ मे सनम तेरा साथ मिला
सबकी पता नहीं पर तेरी परवाह हर पल मुझे रहता है
मेरा इश्क़ है सिर्फ तुम्हारे ही दिल की हर धड़कन कहता है
कोई निंशा भी नहीं रखना गम की अंधेरों का ज़िन्दगी मे
क्योकि बहुत ख़ुश हूँ जो इश्क़ मे सनम तेरा साथ मिला
हाथो की खनकती चूड़ी कानो की झुमके बोलती है
ज़ब ज़ब बहती हवाये मेरी बँधी ज़ुल्फ धोखे से खोलती है
झनक कर पैरो की पायल कहता है सून ले जिया की
बहुत नूर खिल है हर श्रृंगार मे जबसे सनम तेरा साथ मिला
तुम्हे भी पता है सनम की क्यूँ अक्सर मैं ख़ामोश रहती हूँ
जो लब कह नहीं पाता उसे लफ़्ज़ों मे जोड़ ग़ज़ल लिख दिया करती हूँ
पढ लेना हर अहसास नैना के लिखी इस इश्क़ के दास्ताँ मे
की कितना सुकून मिला है सनम ज़िन्दगी मे तेरा प्यार मुझे मिला….!!
❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
नैना…. ✍️
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *