Dear ❤️ मेरी जान 💓,
           आज तारीख 22/2/2022 है और मैं आपके लिए इस तारीख की शुभ अवसर पर कुछ कहना चाहता हूं 😍। 
जान❣️… मैं जानता हूं कि आप मुझसे बेइंतहान प्यार करती हो और मैं ये भी जानता हूं कि आपकी रूह और धड़कने सिर्फ तो सिर्फ मेरे लिए धड़कती है 😍। और ऐसा नहीं है कि मैं आपको miss नही करता हूं 🙄, प्यार, सम्मान और दुआएं क्या होता है और दिल में सुकून भरी फीलिंग्स कैसे मिलती है ये आपने ही मुझे दिया है 😍। वो दिन याद है जब एक बार टूट कर बिखरा तो “मिथलेश दीदी” ने आकर मुझे संभाला 🤗 और थोड़ी बहुत मैं उठ भी गया but दूसरी बार मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया 💔💔😥 तो आपने आकर मुझे संभाला हर मोर्चे पर किलाबंदी करके आपने ही प्यार 😍❣️ और स्नेह से मुझे भर दिया 😍। जान❣️ मैं नित्य दिन आपको पाने और मिलने की तड़प मेरे सीने 💓से गुजरती 😥 । मैं जानता हूं कि आप किस हद से गुजर रही हैं और शायद अगर मैं होता आपके पास तो एक तिनका भी आपके गम और दर्द को छूने नही देता😥🥰। मीलों दूर हूं जान❣️ ओर ये चीज मुझे बहुत खटकती है दिल में स्नेह इतनी है कि आपके छोड़ जाने पर खुद का कोई इच्छा नहीं बचती जीने की 😥। 
हर समय मैं कितना भी दबाना चाहूं खुद को but बेबसी मेरे आंखें नमी ही जाती😥। 
लेकिन क्या हुआ जान हमारी मीलों की दूरियां है लेकिन हमें गर्व है आपकी सादगी पर🥰 , हमे  गर्व है आपकी हर अल्फाज पर 😍जिसकी दुआओं में असर है । रूह तो हमारे साथ है हमे जोड़ती हैं एक दूसरे को । लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब आपकी मैं हकीकत में दीदार करूंगा 😍, हम मिलों दूर हैं तो क्या हुआ हमें हमारे सामाजिक बुरे तत्व एक होने की बाधा उत्पन्न कर सकती है , हमें हमारे कुछ समस्या एक होने से रोक सकती है लेकिन एक दूसरे से  मिलने को नही रोक सकती 🥰। मैं वादा करता हूं 🙏 आपसे मिलकर ही इस दुनिया में लाइव रहना है वरना नहीं चाहे हम एक हो या न हो🙄। (आपसे मिले नाम “prince 💓” मुझे आपके प्रति स्नेह को जगाती है  बस मैं ये प्रिंस नाम हकीकत में सुनना चाहता हूं 😁😊 और थैंक यू so much baby 😘 जो इतना प्यारा नाम दिया मुझे।)लेकिन मेरी जान ❣️क्या हुआ हमने तो प्यार किया है न सच्चे दिल से तो इस जन्म में होंगे या नहीं ये देवी मां की ही कृपा होगी🙏फिर भी क्या हुआ मेरा दिल कहता है आप हमेशा मेरे सीने में मेरी आबरू बनकर रहेगी 😘😊🥰  अभी 6 जन्म और हैं जान हमे एक होने के लिए 😍 । हम इस दुनियां में आए हैं तो हर स्थिति को खुद को संभालते हुए हक से जी लेना है और उसे स्वीकार करना है और उसी में अपनी खुशियां ढूंढनी है 😊😊। ये मनुष्य जीवन तभी सफल है जब हम हर कठिनाइयों से लड़ते हुए आगे निकल जाए 😊। हम जानते हैं एका एक सबकुछ एक्सेप्ट कर पाना मुश्किल है लेकिन हम दोनों ने जो एक दूसरे के प्रति promise 🙏 किए हैं उस पर एक दिन कायम रहेंगे। 
हमारी खुशियां हमें एक नई जीवन की शुरुआत लेकर आएगी । इसलिए जैसे भी चल रहा है उसे चलने दिया जाय न कि घबराकर अपने को दर्द दिया जाय 🙄💔। 
आप सभी दोस्तों ,भाई बहन, मां जी🙏 ओर दिल के सभी दोस्तों से हमेशा हंस खेल कर जिंदगी बिताइए 😊🙏🙏🙏🙏please और अपना इलाज जहां कही भी जाना पड़े चाहे जैसे भी हो जरूर कराइए और हो सके तो कुछ एक दोस्त को शेयर टाइम आने पर जरूर कीजिए वो आपकी मदद ज़रूर करेंगे । ओर मैं भी खुद आऊंगा आपसे मिलने😊।
आपके जिंदगी का एक शुभचिंतक ❣️❣️❣️❣️
मनीष कुमार “prince”💘❣️❣️❣️❣️😊
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>