हे कली,
क्यों इस तरहां मुस्करा रही हो,
क्यों हो रही हो इतनी बेचैन,
अपनी इस जवानी पर ,
और क्यों हंस रही हो मेरी सूरत पर।
क्या तुझको मालूम नहीं,
मैं भी टूटा हुआ फूल हूँ ,
महककर अब सूख चुका हूँ ,
तू भी लगी है उसी डाल पर,
मेरे साथ उसी बाग में।   
सिर्फ अंतर यह है कि,
तू मेरे बाद जन्मी है,
इसलिए तू आबाद है,
इसलिए तू जवान है,
मगर मुझको अफसोस नहीं है,
मेरी बर्बादी और मौत पर,
क्योंकि मैं चढ़ा हूँ शहीदों पर।
तू मदहोश है आजादी में,
लगे हैं पंख तुझे उन्मादी में,
फिर भी तुमसे मैं नाराज नहीं,
बस दर्द इसलिए होता है,
देखकर उस माली की दशा,
जिसने सींचा है तुमको,
अपने खून- पसीने से,
उसकी पगड़ी गिरा मत देना, 
हे कली ।
शिक्षक एवं साहित्यकार-
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *