हिन्दी भाषा सबसे उत्कृष्ट ,
है सब भाषाओं में शिष्ट,
हमारी संस्कृति और
समृद्धी का द्योतक,
हमारी भावनाओं और
चेतना का चेतक ,
सारे भारतवासी को
एक सूत्र में पिरोए,
सबको एकजुट करे ,
है ये हमारी स्वतंत्रता
का प्रतीक,
सबको सम्प्रभुध करे ।
जन जन की है ये भाषा,
सबकी आजादी की
रखे अभिलाषा,
है सबसे सरल भाषा ये,
करदे सबका निर्मल ह्रदय,
ह्रदय से ह्रदय तक पहुंचे,
करती हमसबको सबल ये ।
यह न सिर्फ हमारी अभिव्यक्ति,
पर जोड़े हर व्यक्ति से व्यक्ती,
यह हमारे देश की विरासत
चलो हो जाएं सब इससे आसक्त,
हिन्दी है हमारी संस्कृति
की पहचान,
हमारे देश का गौरव
और अभिमान।
आओ हमसब हिन्दी का ज्ञान लें
अपनी भाषा का सम्मान करें ।।
,,,,,,,,,,,डॉली मिश्रा ‘पल्लवी ‘✍️

Spread the love
mishradolly30

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *