हाथों में हाथ तेरा थाम,
दिन वो भी जल्दी आएगा,
मेहंदी लगेगी हाथों में मेरे,
नाम तेरा वहाँ रच जाएगा।
कसमें खाएंगे जीने मरने की,
ख़्वाब सजाया रोज़ जाएगा,
सच करने को उन्हें हर पल,
साथ तेरा रोज़ निभाया जाएगा।
थामे रखना हाथ सदा तुम,
समय यूँही कट जाएगा,
कमी ना होगी जीवन में कोई,
जीवन खुशियों से सज जाएगा।
पूजा पीहू