सबसे स्वतंत्र भारत देश है हमारा
हर हिंदुत्व की शान और ईमान है हमारा
कोई कितना भी करें सितम इनपे
फिर भी खुलकर लहराता है तिरंगा हमारा
क्या कर लेगे कोई साध कर दुश्मनी
हारे है न कभी हार होगा हम भारतीयों का
लाख करें कोशिश हम हिन्दुओ को झुकाने की
नहीं झुकते कभी झुकना खून मे नहीं हमारा
सीना तान कर हर देश मे अपना परचम लहराया है
अमेरिका हो या पाकिस्तान या ब्रिटेन की बदला काया है
डट्टकर सामना करना हिन्दुओ का फ़ितरत है
ज़मीं के हर कोने मे अब लहरायेगे तिरंगा हमारा
कोई कितना दबाव दिखाए अब तक पढ़ा कोई फर्क नहीं
झुका दें हमारे गौरव को किसी मे इतना दम नहीं
क्या उखाड़ लेगे दुश्मन करके होशियारी हमसे
देख लेगे वो भी कितना ताकत है खून मे हमारा
अब तक सहीद होते आए आगे भी होते रहेंगे
जिस्म से बहते हर लहू से बन्दे मांतरम लिखेंगे
आंच न आने देंगे अपनी भारत माँ के पवित्र आँचल पर
अपने मातृभूमि के नाम ही ये ज़िन्दगी हमारा
हम सच्चे हिन्दू है हिम्मत कभी हारते नहीं है
चाहे कितना भी मुश्किल राह पीठ दिखाकर भागते नहीं है
पुरुष तो पुरुष इस मिट्टी के नारी सकती है न्यारी
हर कोई खुलकर जीता है ऐसा स्वर्ग सा देश है हमारा
कर लो जितना क्षणयंत्र तुम्हे करना है ए बिदेशियों
सीना तान कर खड़े है हम दम है तो वार कर लो
झुकेगा सर तुम्हारा हमारे इस तिरंगे के सामने
मात खाकर जाओगे ये हर हिन्दू का दावा है हमारा
धड़कते है हर दिल मे यहाँ देशभक्ति के नाम धड़कन
अपने सरज़मीं के नाम अर्पण है तन मन जीवन
लिखें है खून की हर कतरे पे हिंदुस्तान जिंदाबाद हमने
हमेशा रहा है और रहेगा भी भारत महान हमारा…!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳स्वर चित 
,,,,,प्रितम वर्मा🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳🌹🇮🇳जय हिंद,,,,जय भारत
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

<p><img class="aligncenter wp-image-5046" src="https://rashmirathi.in/wp-content/uploads/2024/04/20240407_145205-150x150.png" alt="" width="107" height="107" /></p>